गेहूँ सफाई मशीन स्थापना हेतु योग्य फर्म/संचालकों से दर प्रस्ताव आमंत्रित publicpravakta.com


गेहूँ सफाई मशीन स्थापना हेतु योग्य फर्म/संचालकों से दर प्रस्ताव आमंत्रित


अनूपपुर :- रबी विपणन वर्ष 2022-23 में उपार्जित होने वाले गेहूँ हेतु विभिन्न उपार्जन केन्द्रों पर गेहूँ सफाई के लिए गेहूँ सफाई मशीन्स (0.70 से 1.00 टन प्रति घंटा सफाई क्षमता) स्थापना एवं संचालन हेतु अनुभवी व योग्य फर्म/संचालकों से प्रस्ताव eportal-http://www.mptenders.gov.in पर ऑनलाईन प्रति मशीन स्थापना व संचालन की दर पर आमंत्रित की गई है। उक्‍ताशय की जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील अंतर्गत उपार्जन केन्द्र राजेन्द्रग्राम में एक, भेजरी में 2 तथा बेनीबारी में 3, तहसील अनूपपुर अंतर्गत अनूपपुर में 4, दुलहरा में 5, तहसील जैतहरी अंतर्गत जैतहरी में 6, तहसील कोतमा के कोतमा में 7 व निगवानी में 8 गेहूँ सफाई मशीन्स स्थापित की जाना है। इस संबंध में निविदा प्रपत्र (बिड डाक्यूमेंट) http://www.mptenders.gov.in पर देखी जा सकती है। निविदा प्रपत्र का मूल्य ऑनलाईन पोर्टल पर भुगतान पर किया जा सकेगा। निविदा के तकनीकी प्रस्ताव 24 मार्च 2022 पूर्वान्ह 11ः30 बजे खोले जाएंगे। निविदा से संबंधित दस्तावेज निविदा ई-पोर्टल http://www.mptenders.gov.in  पर एवं 12 मार्च 2022 को शाम 6ः00 बजे तक प्रस्तुत करना अनिवार्य है। निविदा से संबंधित समस्त आवश्‍यक संशोधन पत्रों में प्रकाशन नहीं किया जावेगा। उपार्जन केन्द्रों पर आवश्‍यक मशीनों की संख्या कम अथवा अधिक हो सकती है, किसी भी या सभी निविदाओं को स्वीकृत या अस्वीकृत करने का अधिकार कलेक्टर के पास सुरक्षित है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget