दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न का निधन
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न की हार्ट अटैक से मौत के दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। प्राप्त खबरों के अनुसार, शेन वॉर्न का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। उनके निधन की खबर से पूरे क्रिकेट जगत में खलबली मच गई है। वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 708 विकेट चटकाए थे। उनके नाम वनडै में 194 मैचों में 293 विकेट दर्ज है।
शेन वॉर्न थाईलैंड के एक विला में थे, जहां वह सुबह बेहोशी की अवस्था में पाए गए़। इसके बाद मेडिकल टीम की पूरी कोशिशों के बाद भी उन्हें होश में नहीं लाया जा सका। ऐसा माना जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से शेन वॉर्न का निधन हुआ है।