दो दिवसीय श्री नर्मदा जन्मोत्सव का हुआ भव्य समापन publicpravakta.com

 


दो दिवसीय श्री नर्मदा जन्मोत्सव का हुआ भव्य समापन

अनूपपुर/अमरकंटक :- श्री नर्मदा जन्मोत्सव 7-8 फरवरी 2022 दिन अमरकंटक में श्री नर्मदा जन्मोत्सव समिति द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें दिनांक 7 फरवरी को श्री नर्मदा उद्गम अमरकंटक से मां नर्मदा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें अमरकंटक के आम नागरिकों के अलावा भारतवर्ष के अलग-अलग हिस्सों से आए हुए लगभग हजारों श्रद्धालु भक्तों में भाग लिया । अमरकंटक को अमरकंटक के श्रद्धालु भक्तों के द्वारा सुंदर तरीके से जाएगा जिसमें किसी ने रंगोली बनाकर, किसी ने झड़ी लगाकर पूजा की थाल हाथ में लेकर मां नर्मदा की भव्य शोभायात्रा का स्वागत किया । मां नर्मदा की शोभायात्रा  मंदिर पहुंचने के पश्चात दोपहर 3:00 बजे  से एक दिवसीय अखंड मां नर्मदा संकीर्तन आरंभ किया गया । शोभायात्रा में शामिल हुए भक्तों को लिए खिचड़ी प्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया था । श्री नर्मदा मंदिर को सुंदर तरीके से सजाया गया । दिनांक 8 फरवरी को श्री नर्मदा जन्मोत्सव के लिए दोपहर 12:00 बजे नर्मदा उद्गम कुंड में नर्मदा जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष- रामगोपाल द्विवेदी, कलेक्टर- सोनिया मीणा, एसपी अनूपपुर, एसडीएम पुष्पराजगढ़, अनेक श्रद्धालु भक्तों के बीच, श्री नर्मदा उद्गम मंदिर के समस्त पुजारी गणों द्वारा वेदोच्चार मंत्रों द्वारा श्री नर्मदा जी का विधि-विधान पूर्वक पूजन अर्चन किया गया । पूजन अर्चन के पश्चात कन्या पूजन के साथ ही श्री नर्मदा उद्गम परिसर में विशाल भंडारा आरंभ किया गया । जिसमें हजारों लोगों में परिसर में ही बैठकर मां नर्मदा जी का भोजन प्रसाद बड़े प्रेम पूर्वक ग्रहण किया । मां नर्मदा के जन्मोत्सव को सफल बनाने में अमरकंटक के नगरवासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । श्री नर्मदा जन्मोत्सव को सफल बनाने में समिति के संरक्षक के रूप में अमरकंटक के साधु संतों एवं श्री नर्मदा मंदिर के समस्त पुजारीगणों के साथ अध्यक्ष - रामगोपाल द्विवेदी, उपाध्यक्ष - उत्तम द्विवेदी, कोषाध्यक्ष- मार्कण्डेय शर्मा सह- कोषाध्यक्ष - नितिन अग्रवाल, राजेश द्विवेदी, धर्मेंद्र द्विवेदी, धनेश द्विवेदी, कामता प्रसाद द्विवेदी, उमेश द्विवेदी, मार्कण्डेय शर्मा, भानु सेन, जवाहर बघेल, संजय श्रीवास, अनंत किशोर, रुपेश द्विवेदी, द्विवेदी, रमेश करायत, धनंजय तिवारी, श्यामलाल सेन, लक्ष्मीचंद जैन, संतोष तिवारी, संतोष जयसवाल, मथुरा मिश्रा, हरिशंकर गुप्ता, अजीत सेन, खिलेश्वर दुबे, दिनेश द्विवेदी, आनंद किशोर द्विवेदी, ऋषि खत्री, चेतन ठाकुर, पीयूष ठाकुर, प्रकाश द्विवेदी, सूरज साहू, राजवीर सिंह, योगेश साहू, अमित राजपूत, अभिषेक द्विवेदी, विनायक द्विवेदी, श्रृयंक द्विवेदी, विक्की द्विवेदी, ऋषभ प्रताप सिंह, नित्यम द्विवेदी, वीरू तंबोली, आदित्य जयसवाल, कान्हा तिवारी, सिद्धार्थ गुप्ता, योगेश सेन, अंकित साहू, साधु गुप्ता, मुरारी गुप्ता, रवि बर्मन, शिव कुमार सोनी, उमाशंकर मिश्रा, प्रदीप शुक्ला, सुशील शुक्ला, अनिल शुक्ला, अंजय तिवारी, रितिक अग्रवाल, आदि के साथ अमरकंटक की महिलाओं के विशाल समूह ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget