धर्मांतरण रोकने विश्व हिंदू परिषद द्वारा हर संभव प्रयास और मदद किया जाएगा - जिलाध्यक्ष हर्ष छाबरिया publicpravakta.com


धर्मांतरण रोकने विश्व हिंदू परिषद द्वारा हर संभव प्रयास और मदद किया जाएगा - जिलाध्यक्ष हर्ष छाबरिया 


मातिन दाई मंदिर, ग्राम दमदम में हुआ श्रद्धा व संस्कारों से ओत-प्रोत तुलसी पूजन


मिशनरी के धर्मांतरण से जिले के प्रभावित गांव दमदम में विश्व हिंदू परिषद ने किया तुलसी पूजन का आयोजन 


गौरेला पेण्ड्रा मरवाही :- मिशनरी के द्वारा चलाए जाने वाले धर्मांतरण से अनेकों वर्षों से प्रभावित चल रहे जीपीएम जिले के विकासखंड पेण्ड्रा के अंतर्गत ग्राम पंचायत दमदम स्थित मातिन दाई मंदिर परिसर में 25 दिसम्बर, गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद ने सनातन परंपरा के अनुरूप तुलसी पूजन का आयोजन श्रद्धा, भक्ति एवं सामाजिक चेतना के साथ किया। आयोजन की शुरुआत अतिथियों ने माता तुलसी और माता मातिन दाई की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया। ग्राम की मातृशक्ति, सनातन धर्म प्रेमी बहन-भाई एवं श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से तुलसी माता का पूजन-अर्चन कर उनके महत्व को आत्मसात किया।


इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष हर्ष छाबरिया ने अपने उद्बोधन में बताया कि किस तरह धर्म परिवर्तन का खेल खेला जा रहा है। उन्होंने सभी को एकजुटता के साथ संगठित होकर धर्मांतरण को रोकने की अपील करते हुए धर्मांतरण रोकने के लिए उनके संगठन के द्वारा हर संभव प्रयास और हर संभव मदद करने का वचन दिया।



कार्यक्रम में स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य ने तुलसी की विशेषता और महत्व बताते हुए सभी जन समुदाय को तुलसी पूजन करने का आग्रह करते हुए कहा कि, तुलसी केवल एक पौधा नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण और परिवारिक संस्कारों की प्रतीक हैं। घर-घर तुलसी पूजन से न केवल सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, बल्कि यह हमारी भावी पीढ़ी को धर्म, प्रकृति और राष्ट्र से जोड़ने का माध्यम भी है। 


पूजन के दौरान मातृशक्तियों ने भजन-कीर्तन के माध्यम से वातावरण को भक्तिमय बनाया तथा यह संकल्प लिया कि प्रत्येक परिवार अपने घर में तुलसी रोपण व नियमित पूजन करेगा। कार्यक्रम में नशा मुक्ति, स्वदेशी अपनाने एवं राष्ट्रहित जैसे विषयों पर भी संदेश दिया गया।  

 


कार्यक्रम का संचालन मुकेश जायसवाल और आभार प्रदर्शन दमदम के सरपंच पति विनोद एक्का ने किया। लगातार हिंदू समाज के लिए कार्य करने वालों को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित श्रद्धालुओं का प्रसाद वितरण किया गया एवं ऐसे संस्कारमय आयोजनों को निरंतर करते रहने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संत स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य, विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष हर्ष छाबरिया, जिला सह मंत्री निखिल परिहार, सरपंच पति विनोद एक्का, कोषाध्यक्ष ब्रिजेश सोनी, मातृ शक्ति जिला संयोजक प्रिया त्रिवेदी, शैलेश जायसवाल, शुभम गुप्ता, शिवम साहू, भूपेंद्र चौधरी, मंडल कार्यवाह जितेंद्र शुक्ला, ब्रिजेश पूरी, राकेश त्रिपाठी, मुकेश जायसवाल, कुंवारेलाल पुरी, लखन लाल पुरी, महेंद्र यादव, जिला संस्कार प्रमुख अनिता मांझी, दुर्गा वाहनी शालू केवट, वर्षा केवट, ललिता केवट, गणेशिया, सुमन, ममता कुजूर, तारा पोर्ते, सुनिता सूर्यवंशी, नीलम सूर्यवंशी, प्रमिता कुजूर, राजेन्द्र कुजूर, कालेश्वर कुजूर, प्रकाश पोर्ते, बुधराम कुजूर, फूल सिंह सिंदराम, नेहरू लाल उरांव, राकेश तिग्गा, गुलाब कुजूर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget