संघ स्वयंसेवक दल के सदस्यों ने गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबज़ादों के अमर बलिदान को श्रद्धापूर्वक किया नमन
पेंड्रा :- में आज संघ स्वयंसेवक दल के सदस्यों द्वारा गुरुद्वारा साहिब पहुँचकर दसवें पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबज़ादों के अमर बलिदान को श्रद्धापूर्वक नमन किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके अद्वितीय त्याग और शौर्य को स्मरण किया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बताया कि बड़े साहिबज़ादे बाबा अजीत सिंह जी एवं बाबा जुझार सिंह जी ने चमकौर के मैदान में मुगल सेना से युद्ध करते हुए देश और धर्म की रक्षा में वीरगति प्राप्त की। वहीं छोटे साहिबज़ादे बाबा जोरावर सिंह जी (9 वर्ष) और बाबा फतेह सिंह जी (7 वर्ष) ने अल्पायु में ही अमानवीय यातनाएँ सहते हुए भी धर्म और सत्य से समझौता नहीं किया और जीवित दीवार में चुनवाए जाने का साहसिक सामना किया। उनका यह बलिदान आज भी मानवता के लिए प्रेरणास्रोत बना हुआ है।
कार्यक्रम में चारों साहिबज़ादों के बलिदान को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए तथा कविता पाठ के माध्यम से उनके अदम्य साहस और त्याग को याद किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री रामजी श्रीवास (पूर्व अध्यक्ष, नगर पंचायत पेंड्रा), ठाकुर अनिल सिंह, पवन त्रिपाठी, रमाकांत जायसवाल, शैलेन्द्र पवार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
गुरुद्वारा साहिब की संगत द्वारा सभी स्वयंसेवकों का आत्मीय स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के अंत में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष इकबाल सिंह ने कहा कि, *“चारों साहिबज़ादों का बलिदान सदैव राष्ट्र, धर्म और मानवता को सत्य, साहस और बलिदान के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता रहेगा।”*

