संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विजया दशमी उत्सव पर हुआ भव्य पथ संचलन
अनूपपुर :- 4 अक्टूबर 2025 को विजया दशमी के पावन पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा नगर में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। संघ शताब्दी वर्ष के प्रथम उत्सव में स्वयंसेवकों का उत्साह देखते ही बना।
कार्यक्रम एवं सहभागिता
यह कार्यक्रम सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अनूपपुर के प्रांगण से आरंभ हुआ। इसके पश्चात, राम जानकी एवं सोन भद्र बस्ती के लगभग 60 गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने अनुशासित ढंग से पथ संचलन में भाग लिया।
पथ संचलन का समापन शिव मारुति मंदिर पर हुआ।
इस अवसर पर नगर 'घोष' (बैंड) की ध्वनि से गुंजायमान हो उठा। स्वयंसेवकों के उत्साहवर्धन के लिए नगर की हर गली और चौराहों पर पुष्प वर्षा की गई। माताओं और बहनों ने भी स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया।
समापन सत्र शिव मारुति मंदिर के समीप हुआ ,जहां पूज्य भारत माता प्रथम सर संघ चालक माननीय डॉ हेडगेवार जी की प्रतिमा का पूजन किया गया परम पूज्य भगवा ध्वज को प्रणाम कर प्रार्थना की गई ।
बौद्धिक और मार्गदर्शन
इस गरिमामय आयोजन में मुख्य अतिथि श्री तेजुमल भोजवानी उपस्थित रहे। स्वयंसेवकों को मुख्य वक्ता, माननीय जिला संघ चालक राजेंद्र जी भाई साहब का मूल्यवान बौद्धिक एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस दौरान राम जानकी बस्ती प्रमुख आदर्श दुबे की उपस्थिति भी रही।
यह आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्पण, अनुशासन और समाज के प्रति सेवाभाव को प्रदर्शित करता है।