भालूमाड़ा पुलिस ने 1 स्थाई वारंटी व अभ्यासरत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेस
भालूमाड़ा :- थाना प्रभारी के नेतृत्व में अपने स्टाफ के साथ माननीय न्यायालय कोतमा द्वारा अप.क्र. 235/2021 धारा 457, 380, 411, 34 भा.दं.वि. में जारी स्थाई वारंट के आरोपी वारंटी गौतम चटर्जी उर्फ बुदूलाल पिता आसित चटर्जी उम्र 26 साल निवासी परासी मोड के पास जमुना थाना भालूमाडा जिला अनूपपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है ।
इनकी रही अहम भूमिका
- थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको,उप निरी. डी. एस. बागरी, प्र.आर. 57 कृपाल सिंह आर. 217 प्रवीण भगत की अहम भूमिका रही ।