भारत विकास परिषद इकाई पेंड्रा द्वारा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता संपन्न
आकाश पवार
पेंड्रा :- भारत विकास परिषद इकाई पेंड्रा के तत्वावधान में आज राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के उमंग भरे वातावरण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके पश्चात बालक-बालिकाओं की स्वर लहरियों से पूरा सभागार राष्ट्रप्रेम से गुंजायमान हो उठा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान रहे।
प्रांतीय प्रवेक्षक एवं संस्कार प्रमुख संजय द्विवेदी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बच्चों को भारतीय संस्कारों, अनुशासन और राष्ट्रनिष्ठा की प्रेरणा दी।
विशिष्ट अतिथि के रूप में धरम प्रकाश सातू वाला एवं पूरन छाबरिया की गरिमामयी उपस्थिति रही।
प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। निर्णायकों के निर्णय अनुसार परिणाम इस प्रकार रहे —
🏆 प्रथम स्थान – DAV कुड़कई
🥈 द्वितीय स्थान – नवागांव विद्यालय
🥉 तृतीय स्थान – DAV कुम्हारी मरवाही
कार्यक्रम का संचालन भारत विकास परिषद इकाई पेंड्रा के अध्यक्ष मोहनी शंकर तिवारी के नेतृत्व में हुआ।
अध्यक्ष श्री तिवारी ने बालक-बालिकाओं की प्रतिभा की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर परिषद के वरिष्ठ सदस्य —
श्री बाबूलाल पांडे, मनीराम केवर्त, कीर्ति कुमार कश्यप, ध्रुव कुमार, नत्थूलाल, महेश, समयलाल, अतुल, अजय चौधरी, अनिल सेंगर, हेमंत तंवर — की सक्रिय उपस्थिति रही।
🌺 मातृशक्ति की गौरवमयी सहभागिता 🌺
कार्यक्रम में मातृशक्ति की ओर से श्रीमती कमला शर्मा, रुक्मिणी तिवारी, पुष्पलता तिवारी, प्रिया त्रिवेदी, विभा तिवारी अनीता मांझी गरीमा तिवारी, नीलम साहू आदि की विशिष्ट उपस्थिति रही।
मातृशक्ति के सहयोग से कार्यक्रम अनुशासन, सौहार्द और संस्कार का अद्भुत उदाहरण बना।
अन्य विशिष्ट उपस्थिति
इस अवसर पर डॉ. एम. एस. मरावी एवं श्री प्रकाश राय की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा में और अधिक वृद्धि की।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ
यह आयोजन न केवल बालकों में देशभक्ति की भावना जागृत करने वाला रहा, बल्कि समाज में भारतीय संस्कारों की सुगंध भी बिखेर गया।