अमरकंटक में अनिल माधव दवे के जन्म दिवस एवं विजयादशमी पर्व पर नर्मदा समग्र कार्यालय का हुआ उद्घाटन publicpravakta.com


अमरकंटक में अनिल माधव दवे के जन्म दिवस एवं विजयादशमी पर्व पर नर्मदा समग्र कार्यालय का हुआ उद्घाटन 


 श्रवण उपाध्याय


अमरकंटक : - मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में संघ के वरिष्ठ प्रचारक केंद्रीय पर्यावरण मंत्री स्वर्गीय अनिल माधव दवे जी ने मां नर्मदा की जल नभ थल तीनों से परिक्रमा की जिसके बाद मां नर्मदा का प्रवाह अविरल प्रवाहमान रहे इसके लिए नर्मदा समग्र संस्था की स्थापना की । नर्मदा समग्र अमरकंटक से भरूच तक नर्मदा जी के सामाजिक ,  सांस्कृतिक , आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक सभी पहलुओं पर चिंतन कर कार्य करती है । आज तिथि विजयादसवीं के पावन पर्व पर और दवे जी की जन्म जयंती (प्रेरणा दिवस)  को नर्मदा समग्र कार्यालय का शुभारंभ अमरकंटक में किया गया । नर्मदा मंदिर पुजारी द्वारा मां नर्मदा जी की विधि विधान से पूजा अर्चन कराया गया ।  कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माननीय खंड संघचालक ओमप्रकाश अग्रवाल , लवलीन बाबा जी (सचिव संत मंडल अमरकंटक) , रंजित सिंह (नगर कार्यवाह) , सागर जी (नगर प्रचारक) , नगर के वरिष्ठ नागरिक एवं समाजसेवी राधेश्याम उपाध्याय , सुशील शुक्ला , विक्की द्विवेदी (पूर्व सांसद प्रतिनिधि), कान्हा तिवारी (पार्षद), शिव जी , साहिल मांझी , रुद्र खैरवार घाट टोली सदस्य एवं दिनेश साहू संभाग सह समन्वयक उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget