इंटरनेट कनेक्शन जोड़ने बिजली खम्बे पर चढ़े युवक की करंट लगने से मौत
शशिधर अग्रवाल
अनूपपुर :- नगर के सामतपुर तालाब परिसर में शनिवार की सुबह इंटरनेट कनेक्शन को जोड़ने के लिए बिजली के खंबे में चढ़े 28 वर्षीय युवक की करंट लगने से जिला अस्पताल पहुंचने के पूर्व मौत की घटना पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई।
घटना के संबंध में मृतक के साथी सुनील चौरसिया ने बताया कि शनिवार की सुबह अपने साथी संतोष सेन पिता स्व,बृजलाल सेन 28 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 12 अमराडंडी,अमलाई,जिला शहडोल के साथ इंटरनेट कनेक्शन में गड़बड़ी होने की शिकायत पर कंपनी की ओर से अनूपपुर नगर के सामतपुर तालाब एवं मंदिर परिसर के मध्य स्थित बिजली खंभे में चढ़कर सुधार का कार्य कर रहा था तभी अचानक अंगुली में करंट लग जाने से संतोष गिर गया जिसे बेहोश स्थिति में उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर ला कर डॉक्टर से परीक्षण कराने दौरान डियुटी डॉक्टर ने पूर्व से मृत होना बताया,घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा परिजनों एवं अन्य की उपस्थिति में मृतक के शव का पंचनामा कर ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,की कार्रवाई कराते हुए मृतक के शव का अंतिम संस्कार करने हेतु परिजनों को सौपा।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर