सीटू का जिला सम्मेलन हुआ सम्पन्न
रामू यादव - अध्यक्ष, जुगुल किशोर राठौर - कार्यवाहक अध्यक्ष, इंद्र पति सिंह - महासचिव एवं अनिल शर्मा कोषाध्यक्ष चुने गए
अनूपपुर :- सेन्टर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) का जिला सम्मेलन जिला मुख्यालय अनूपपुर के धनश्री पैलेस में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन को मार्गदर्शन के लिए सीटू के प्रांतीय अध्यक्ष रामविलास गोस्वामी एवं सचिव किशोरी वर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।सम्मेलन को संबोधित करते हुए रामविलास गोस्वामी ने कहा कि आज देश को न तो हिंदू से खतरा है और ना ही मुसलमान से खतरा है बल्कि इस सरकार से समूचे हिंदुस्तान को खतरा है । श्रम कानून में संशोधन कर दिया गया है । जहां मजदूरों ने अनगिनत कुर्बानियां देने के बाद अपने हितों के लिए संघर्ष करके अपनी सुरक्षा के लिए 44 कानून बनाए थे , वहीं इस सरकार ने उसे समाप्त करके चार लेबर कोड़ बनाया है जिससे श्रमिकों की हितों का कटौती की गई है । श्रमिकों का कार्य के घंटे बढ़ा दिए गया है और वेतन मान व सुविधाओं में कटौती की गई है। बेलगाम कॉरपोरेट घराने के लोग मजदूर को खून पीने पर उतारू हो गया है । आज श्रमिकों को सम्मान पूर्वक जीने लायक वेतन एवं सुविधाएं नहीं दी जा रही है । जिससे देश के अंदर असंतोष का वातावरण दिन प्रतिदिन गहराते जा रहा है, आज देश में जरूरत है कि श्रमिक अपनी एकता एवं संगठन के बलबूते ही अपने हितों की रक्षा कर सकती है । उन्होंने कहा कि आज देश में सशक्त एवं मजबूत किसान एवं मजदूरों की आंदोलन की आवश्यकता है ।
सम्मेलन में कुल 78 प्रतिनिधि शामिल हुए जिसमें से महासचिव के रिपोर्ट पर 15 प्रतिनिधियों ने बहस पर हिस्सा लिया, रिपोर्ट में सुझावों को स्वीकार करते हुए महासचिव के प्रतिवेदन पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया ,तत्पश्चात महासचिव ने जिला कार्यकारिणी एवं पदाधिकारी का पैनल पेश किया। जिसको सम्मेलन ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव को पारित किया ।
सम्मेलन में एक बार पुनः रामू यादव को अध्यक्ष जुगुल किशोर राठौर को कार्यवाहक अध्यक्ष इंद्र पति सिंह को महासचिव एवं अनिल शर्मा को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष चुना गया ।
सम्मेलन को सीटू के राज्य सचिव किशोरी वर्मा ने संबोधित किया । सम्मेलन में कवि यासीन खान ने क्रांतिकारी कविता सुना करके कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी में कविता के माध्यम से ऊर्जा पैदा किया । सम्मेलन को अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के अध्यक्ष पर्वती राठौर, सीटू जिला समिति शहडोल के अध्यक्ष अरुण गौतम, आदिवासी मोर्चा के नेता तेरसू सिंह गोड़, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रमेश सिंह राठौर एवं जिला सचिव रमेश सिंह परस्ते सहित कई पदाधिकारी ने सम्मेलन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दिया । सम्मेलन के कार्यवाही के पूर्व ध्वजारोहण किया गया, ध्वजारोहण सीटू के जिला अध्यक्ष रामू यादव ने किया , तत्पश्चात 7 सदस्यों का अध्यक्ष मंडल के अध्यक्षता में सम्मेलन की कार्रवाई प्रारंभ की गई ।