अमरकंटक नगर परिषद द्वारा विसर्जन कुंड की है व्यवस्था , सभी गणेश मूर्तियां होंगी यहीं विसर्जित
श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक : – मां नर्मदा की उद्गम स्थली /पवित्र नगरी अमरकंटक के नगर परिषद द्वारा गुरुद्वारा के सामने गणेश प्रतिमा विसर्जन हेतु कुंड की विशेष व्यवस्था की गई है । इसी कुंड में नगर के समस्त गणेश प्रतिमाओं और बाहर से आने वाली मूर्तियों का विसर्जन इसी कुंड में किया जाना निर्धारित है ।
आज शनिवार प्रमुख विसर्जन दिवस होने के कारण भारी संख्या में प्रतिमाएं अमरकंटक पहुंचने की संभावना है ।
नगर परिषद अमरकंटक द्वारा विसर्जन स्थल पर बिजली , पानी , सुरक्षा एवं स्वच्छता की समुचित व्यवस्था की गई है तथा लाउडस्पीकर के माध्यम से गणेश विसर्जन समितियों को आवश्यक सूचना प्रदान की भी व्यवस्था है ।
अमरकंटक में विसर्जन कुंड पर अब तक लगभग 19/20 प्रतिमाओं का विसर्जन इस कुंड में हो चुका है ।
आज की इस विसर्जन व्यवस्था नगर परिषद अमरकंटक के निम्न कर्मचारियों की रही जिनमें जितेंद्र प्रसाद , गणेश प्रसाद यादव , मान सिंह परस्ते , भगवान दास धार्वे , राम मोंगरे अजय उईके एवं जल प्रदाय कर्मचारी आदि उपस्थित रहे ।