अमरकंटक क्षेत्र के विद्यालयों में मनाया गया शिक्षक दिवस
श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक : - मां नर्मदा की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज शुक्रवार तारीख 05/09/25 को शिक्षक दिवस के अवसर पर अमरकंटक क्षेत्र के अंतर्गत अनेक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में बच्चों ने बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम आयोजित किए । इस दौरान विद्यार्थियों ने शिक्षकों की दिनचर्या एवं उनके स्वभाव का अनुकरण करते हुए मनोरंजक प्रस्तुतियां दीं , जिससे पूरे वातावरण में उल्लास का माहौल बना रहा ।
विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं प्रबंधकों ने भी मंच पर उपस्थित होकर शिक्षकों का सम्मान किया । कार्यक्रम में बच्चों ने अपने प्रिय शिक्षकों के प्रति आदर और कृतज्ञता व्यक्त की ।
इसी क्रम में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को उनके जन्मदिवस पर कल्याणिका महाविद्यालय अमरकंटक के छात्रों और शिक्षकों द्वारा केक काटकर उन्हें श्रद्धापूर्वक उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई । बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर एस कुशवाहा ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए शिक्षक , छात्रों को बधाईयां एवं शुभ कामनाएं दी ।
क्षेत्र के प्रत्येक विद्यालय में शिक्षक दिवस को हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया और स्कूल के गुरुजनो को सम्मानित किया गया । साथ ही विद्यालय में बच्चों ने विशेष कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षकों के स्वभाव का अनुसरण कर नाटक , गीत , भाषण आदि मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत दीं ।