इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी अनूपपुर के द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान
अनूपपुर :- कलेक्टर अनूपपुर हर्षल पंचोली के मार्गदर्शन में सेवा पखवाड़ा के चौथे दिनआज दिनांक 20/09/2025 को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों के द्वारा पीआरटी महाविद्यालय अनुपपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विद्यार्थियों के साथ मिलकर के स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें एनएसएस इकाई के विद्यार्थियों और रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों के द्वारा जैतहरी रोड में तिपान पुल के ऊपर स्थित शिव मंदिर और साँई मंदिर के आस-पास साफ सफाई का कार्य किया गया। जिसमें सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा आस-पास जमा कचड़े पन्नियाँ और बरसात में उगे खरपतवारों को साफ करने का कार्य किया गया। स्वयंसेवकों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा आसपास झाड़ू भी लगा करके स्वच्छता का संदेश दिया।
आज के इस स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ देवेंद्र कुमार तिवारी के साथ अशोक शर्मा, रामप्रकाश द्विवेदी, अनिल तिवारी
रवि त्रिपाठी,अशोक मिश्रा ,श्रेया पाल श्वेता सिंह और एनएसएस इकाई के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

