अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल वृद्ध की उपचार दौरान मौत
शशिधर अग्रवाल
अनूपपुर :- चचाई थाना अंतर्गत विवेकनगर में मुख्य मार्ग पर पैदल चल रहे 70 वर्षीय वृद्ध को सोमवार की शाम अज्ञात वाहन चालक ने ठोकर मार दी घायल वृद्ध को युवको द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार हेतु भर्ती कराया उपचार दौरान वृद्ध की देर रात मौत हो गई घटना की सूचना पर मंगलवार की सुबह मृतक के परिजनों की उपस्थिति में अस्पताल पुलिस द्वारा कार्यवाई की।
घटना के संबंध में बताया गया कि चचाई थाना अंतर्गत विवेकनगर में रह रहे 70 वर्षीय वृद्ध जेठू चौहान जो रिटायर होने बाद परिजनों के साथ रह रहे थे सोमवार की शाम घर से कुछ दूर पर अनूपपुर चचाई अमलाई मुख्य मार्ग के किनारे पैदल चल रहे थे तभी रेस्क्यू कालोनी के पास अचानक एक अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए वृद्ध को ठोकर मार दी जिससे वृद्ध के सिर,माथा के साथ शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आयी घटना के दौरान कुछ राहगीर खड़े रहकर फोटो वीडियो बनाकर तमाशा करते रहे इस बीच कुछ युवकों द्वारा घायल वृद्ध को बिना देर किये मोटरसाइकिल में बैठा कर जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर उपचार हेतु भर्ती कराया वृद्ध की उपचार दौरान मौत हो गई वृद्ध की पहचान पुलिस के द्वारा करते हुए परिजनों को सूचना दिए जाने पर परिजनों के पहुंचने तथा मंगलवार की सुबह जिला अस्पताल पुलिस के द्वारा पंचनामा एवं पी,एम,की कार्यवाई करते हुए मृतक के शव का अंतिम संस्कार किए जाने हेतु परिजनों को सौपा,पुलिस के द्वारा अज्ञात वाहन की विभिन्न माध्यमों से तलाश की जा रही है
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर