अवैध देशी पिस्टल से फायरिंग करने वाला आरोपी को बिजुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार publicpravakta.com


अवैध देशी पिस्टल से फायरिंग  करने वाला आरोपी को बिजुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार


बिजुरी :- दिनांक19/08/2025 को  बिजुरी पुलिस को थाना क्षेत्र के वार्ड क्र. 06 में गोली चलने की  सूचना प्राप्त हुई  सूचना तस्दीक पर फऱियादी अफरोज अली निवासी वार्ड क्र. 06 माईनस कालोनी बिजुरी  द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई  गई कि उसकी बिरयानी की दुकान के पास आरोपी कृष केवट  आया और उसके छोटे भाई सरफराज उर्फ बाबू को बुलाया  और अपने पास रखी अवैध पिस्टल  दिखाया पिस्टल दिखाने  के दौरान आरोपी की लापरवाही के कारण गोली चल गई जो आहत सरफराज उर्फ बाबू को लगी जिससे उसके बांए जांघ में और दाहिने जांघ में चोट लगी है जिसे ईलाज हेतु मनेन्द्रगढ  छ.ग. में अस्पताल में भर्ती  किया गया है रिपोर्ट पर थाना बिजुरी में अपराध क्र. 257/25 धारा 125 बीएनएस, 25, 27 आर्म्स एक्ट  के तहत  पंजीबद्ध कर अनुसंधान  में लिया गया । 

प्रकरण सदर की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए  तत्काल  टीम बनाकर बिजुरी पुलिस द्वारा  अनुंसंधान किया गया  और आरोपी कृष  केवट को  पुलिस अभिरक्षा में लिया गया  पूछताछ में आरोपी  ने जुर्म स्वीकार किया  और घटना में प्रयुक्त  देशी पिस्तौल और 01 जिन्दा कारतूस  बरामद कराया । आरोपी कृष केवट के विरुद्ध  थाना बिजुरी में पूर्व में भी अपराध क्र. 172/24 ,92/25 धारा 296,115(2),351(2) BNS के पंजीबद्ध है इस प्रकार शातिर अपराधी को बिजुरी पुलिस द्वारा घटना के 6 घंटे के भीतर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया साक्ष्य संकलन कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता है । 

उक्त कार्यवाही में निरी विकास सिंह, उपनिरी विपुल शुक्ला, सउनि प्रभाकर पटेल, सउनि उदय प्रजापति, सउनि प्रदीप अग्निहोत्री, प्र.आर.  सतीष मिश्रा, आर. रामनिवास गुर्जर , सुनील यादव, विश्वजीत मिश्रा, लक्ष्मण डांगी, चालक आर. करमजीत सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget