जिप.अध्यक्ष और प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर :- जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह के मार्गदर्शन और पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर
किसानों के हित के लिए यूरिया रासायनिक खाद उपलब्ध कराने एवं आवारा पशुओं को नियंत्रित करने की जानकारी प्रदान करते हुए मांग की गई है कि एक माह से जिले के सहकारी समितियां में यूरिया रासायनिक खाद उपलब्ध नहीं होने के कारण खरीफ फसल के सैकड़ो किसान क्रेडिट कार्ड धारी किसानों को अभी तक रासायनिक खाद्य आवंटित नहीं हो पाया है जिस कारण वर्तमान में खरीफ फसल के लिए यूरिया जैसे आवश्यक पोषक तत्व फसल को नहीं मिल पाने के कारण फसलों में भारी क्षति हो रहा है,वर्तमान में खाद गोदाम से यूरिया आवंटित किया जा रहा है जिसमें सरलता से किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है किसानों के ऋण पुस्तिका भी बीते कई दिनों से जमा नहीं किया जा रहा है जिससे गोदाम से भी यूरिया खाद मिलने की संभावना खत्म हो गया है। वही वर्तमान में अनूपपुर जिला मुख्यालय के मुख्य मार्गो सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा पशुओं का संख्या लगातार बढ़ रहा है जिससे किसानों के फसलों को भारी क्षति हो रही हैं एवं
मुख्य मार्गों में आवागमन अवरुद्ध हो रहे हैं। ग्राम हर्री में निर्मित गौशाला को प्रारम्भ कराए जाने पर चर्चा के बाद जिला कलेक्टर हर्षल पंचोली द्वारा गौशाला को सुचारू रूप से संचालित कराए जाने तथा वर्तमान में उर्वरक यूरिया आवंटन वा अनुपलब्धता पर जल्द ही आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा गौशाला के संचालन एवं प्रशासन से मिलने वाली आर्थिक सहायता संबंधित उपसंचालक पशु चिकित्सा विभाग से चर्चा पर संचालक द्वारा अविलंब कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। उक्त प्रतिनिधि मण्डल मे पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष डिप्टी कलेक्टर, कांग्रेस नेता रमेश सिंह,पिछड़ा वर्ग कांग्रेस अध्यक्ष राजन राठौर ,समाज सेवी डी एस राव ,कांग्रेस नेता छवि लाल राठौर,बर्री सरपंच स्वामीदीन बैगा,हर्री सरपंच पति दिनकर खैरवार तथा चरण राठौर उपस्थित रहे।