बाजार में, डंडे से मारकर महिला की हत्या करने वाले आरोपी को बिजुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिजुरी : - दिनांक 25/08/2025 को फरियादिया लक्ष्मी बंसल पति होरीलाल बंसल उम्र 50 वर्ष निवासी लोहसरा की थाना आकर रिपोर्ट लेख कराई कि मैं तथा सुनीता बंसल पति किशन बंसल उम्र करीब 45 वर्ष निवासी मोहाडा दफाई बिजुरी की हनुमान मंदिर चौराहा बिजुरी में तीज त्यौहार के अवसर पर बिकने वाले बांस के छींटना दातुन 25/08/25 के सुबह 9:00 बजे से बेच रही थी शाम करीब 7:00 बजे एक अज्ञात व्यक्ति बांस का डंडा से उसे अश्लील गाली गलौच करते हुए मारा जिससे पीड़िता मौके पर बेहोश हो गई आरोपी को पकड़ कर पूछने पर उसने अपना नाम कृष्ण मोहन कुमार पिता स्वर्गीय बृज किशोर राय निवासी ग्राम मटिहानी थाना मटिहानी जिला बेगूसराय बिहार का होना बताया । घटना विवरण पर अपराध क्र. 267/25 धारा 296, 115(2), 351(2) बीएनएस का कायम कर अनुसंधान में लिया गया था बेहोश पीड़िता को बिजुरी अस्पताल से रेफर कर ईलाज हेतु रायपुर ले जाया जा रहा था जो रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई है जिस पर थाना में मर्ग क्रमांक 40 / 25 धारा 194 BNSS का कायम कर जांच में लिया गया मारपीट पर कायम अपराध पर हत्या की धारा ईजाफा कर प्रकरण के आरोपी कृष्ण मोहन कुमार से घटना के संबंध में बारिकी से पूछताछ की गई तो आरोपी द्वारा बताया गया कि वह हनुमान मंदिर चौक में सब्जी दुकान से टमाटर लेकऱ खा रहा तो सब्जी वाले और मृतिका के द्वारा उसे डांट फटकार कर भगा दिया गया तथा मृतिका ने उसे अपशब्द कहें जिस कारण से उसने अपने पास रखे बांस के डंडा से मृतिका के सिर पर जानलेवा चोट पहुंचाई जिससे मृतिका की मृत्यु हो गई । आरोपी के बताए अनुसार प्रकरण में बांस के डंडा को जप्त किया गया है । तथा प्रकरण के आरोपी कृष्ण मोहन कुमार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय पेश किया जा रहा है ।
उक्त कार्यवाही में निरी विकास सिंह, सउनि उदय प्रजापति, सउनि बजेश पाण्डेय, प्र.आर. बसंत आर. अभिषेक शर्मा, आर विश्वजीत ,आर सत्यभान और आर करमजीत की विशेष उल्लेखनीय भूमिका रही ।