विश्व हिंदू परिषद ने किया राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की शौर्य यात्रा का स्वागत
आकाश पवार
पेंड्रा :- दिनांक 13 अगस्त 2025 (बुधवार) को नया बस स्टैंड, पेंड्रा में राठौर समाज के नेतृत्व में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जी की शौर्य यात्रा निकाली गई।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल, जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही द्वारा यात्रा का गरिमामय स्वागत एवं माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम में जिला समरसता प्रमुख श्री भूपेंद्र चौधरी जी की प्रमुख उपस्थिति रही, जिन्होंने स्वागत के दौरान समरसता का संदेश दिया।
यात्रा के स्वागत में उपस्थित विशिष्टजन:
श्री श्याम बिहारी जायसवाल जी – प्रभारी मंत्री
श्री प्रणव कुमार मरपच्ची जी – विधायक, मरवाही
श्री नारायण नामदेव जी – प्रांत सह प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
बृजलाल राठौर जी
कन्हैया राठौर जी
यात्रा का एवं अतिथियों का स्वागत करने वालों में शामिल रहे –
स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य जी, हर्ष छाबरिया जी, प्रकाश साहू, सागर पटेल, सरोज सिंह पवार, प्रिया त्रिवेदी, कशिश साहू, रुक्मणि तिवारी, बृजेश सोनी, निखिल परिहार, नवीन विश्वकर्मा, शैलेश जयसवाल, विनय पांडेय, अनुराग पांडेय, सहित विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता।
विश्व हिंदू परिषद परिवार ने राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जी के शौर्य, बलिदान और राष्ट्रभक्ति को नमन करते हुए यात्रा का स्वागत कर उन्हें कृतज्ञ श्रद्धांजलि अर्पित की।