भालूमाड़ा पुलिस ने तीन वर्ष से फरार गांजा तस्कर के आरोपी को गिरप्तार कर भेजा जेल
भालूमाड़ा :- पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, अति. पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा के अप.क्र. 264/2022 धारा 8/220(B) एनडीपीएस एक्ट के फरार आरोपी फैजल खान पिता अफसर खान उम्र 31 साल निवासी वार्ड क्र 22 आमा खेरवा मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी छ.ग. को थाना प्रभारी भालूमाडा निरी. संजय खलको के कुशल नेतृत्व में भालूमाडा पुलिस स्टाफ के द्वारा बडी सूझ बूझ एवं कुशलता पूर्वक तीन वर्ष से फरार चल रहे ओरीपी फैजल खान निवासी आमाखेलवा मनेन्द्रगढ को मनेन्द्रगढ से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपी को जेल भेजा गया ।
अहम भूमिका - थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको उप निरी. डी.एस. बागरी स.उ.नि. कमल किशोर चन्द्रौल प्र.आर. 57 कृपाल सिंह की रही