लोढी गाँव में खेतों से रोपा (आटी ) की बढी चोरी,किसानों की मेहनत पर फिर रहा पानी publicpravakta.com


 लोढी गाँव में खेतों से रोपा (आटी ) की बढी चोरी,किसानों की मेहनत पर फिर रहा पानी


अनूपपुर :- खेती - किसानी के कठिन श्रमसाध्य समय मे चोरी का तौर - तरीका भी बदल रहा है। अब लोग फसल तैयार होने के पहले रोपा और आटी की चोरी कर रहे हैं। आटी की चोरी होने से किसानों की मेहनत पर पानी फिर रहा है और वो बहुत परेशान हैं । चोरी भी ऐसी हो रही है कि किसान थाने तक नहीं जा रहे हैं। उन्हें थाने मे पुलिस के सौ सवालों से अधिक डर लग रहा है।

      अनूपपुर जनपद अन्तर्गत देवगंवा के समीप लोढी गाँव मे अजीब तरह की चोरी हो रही है। शिकायत मिल रही है कि बहुत से किसानों के खेत से कुछ चोर धान की आटी की चोरी कर ले गये हैं। धान का थरहा तैयार होने के बाद उसकी रोपाई से पहले धान के छोटे पौधों को गुच्छों मे एकत्रित करके खेतों मे लगाने के लिये रखा जाता है,जिसे गाँव की भाषा मे आटी कहा जाता है।  

   गाँव के लोगों को सोशल मीडिया से सतर्क किया जा रहा है कि ग्राम लोढी में आटी चोर गिरोह सक्रिय हैं ।  कृपया अपने अपने बेहडा की तकवारी करें जिससे बेहडा सुरक्षित रहे । 

 बतलाया गया है कि आटी के साथ किसी किसान का खूंटा और तार उठा ले गये हैं।

     सुनने मे भले यह छोटी - मोटी चोरी लगे लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों मे गरीब किसान जिस संघर्ष और कठिनाई से खेती - किसानी करते हैं, उनके लिये ऐसी चोरी भी कष्टदायक है। पुलिस और ग्राम पंचायत कृपया ध्यान दे।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget