कांवड़ियों ने ली नशामुक्ति की शपथ, यातायात हाइवे चौकी पुलिस ने किया स्वागत और सेवा
*🚓 पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देश पर यातायात हाईवे चौकी द्वारा चलाया गया जागरूकता और सेवा अभियान*
🚦*हाईवे चौकी प्रभारी और उनकी टीम ने स्वल्पाहार वितरित कर दिलाई नशामुक्ति और ट्रैफिक नियम पालन करने की शपथ*
अनूपपुर | दिनांक 26.7.2025
✍🏻श्रावण मास की पुण्य यात्रा पर निकले कांवड़ यात्रियों के बीच आज एक अनोखा दृश्य देखने को मिला।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देशन में यातायात हाईवे चौकी द्वारा चलाए गए *नशामुक्ति एवं ट्रैफिक जागरूकता अभियान* में कांवड़ियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई और साथ ही मार्ग में स्वल्पाहार व पानी भी वितरित किया गया।
*🌿 मुख्य बातें:*
🔹 यात्रियों ने कहा – “नशा नहीं, अब शिवभक्ति और सेवा हमारा धर्म”
🔹 पुलिसकर्मियों ने यात्रियों का स्वागत कर हल्का नाश्ता वितरित किया
🔹 ट्रैफिक नियमों की जानकारी देकर सुरक्षित यात्रा का संदेश भी दिया गया
*📢 यात्रियों ने पुलिस के सहयोग को सराहा और कहा –*
“ऐसी सेवा शिवभक्ति का ही रूप है”
*🎯 संदेश:*
“भक्ति, सेवा और सुरक्षा – यही है सच्चा धर्म। नशे से दूरी और नियमों का पालन ही शिव को सच्चा अर्घ्य है।”