कल्याण सेवा आश्रम में श्रीअष्टोत्तर शत् महापुराण कथा का होगा भव्य आयोजन
श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक : - मां नर्मदा की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक स्थित श्री कल्याण सेवा आश्रम में 27 जुलाई से 02 अगस्त 2025 तक तपस्वी पूज्य बाबा कल्याण दास जी महाराज के आशीर्वाद और आचार्य स्वामी श्री सच्चिदानंद महाराज की दिव्य प्रेरणा से श्री अष्टोत्तर शत्रु महापुराण कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है।
यह कथा सात दिवसीय दिव्य आयोजन , आध्यात्मिक जागरण , धर्म प्रचार और समाज कल्याण की भावना को समर्पित है । श्री अष्टोत्तर शत्रु महापुराण कथा एक अत्यंत दुर्लभ एवं गूढ़ पौराणिक ग्रंथ है , जिसमें शत्रु-विनाश , आत्मविजय और धर्म की स्थापना की दिव्य शिक्षाएँ समाहित हैं । कथा के दौरान श्रद्धालुजन आध्यात्मिक आनंद , संत संगति और सत्संग का लाभ समाज को प्राप्त होने का अवसर मिलेगा ।
श्री कल्याण सेवा आश्रम द्वारा प्रमुख सामाजिक सेवाएँ जो संचालित की जाती है ।
श्री कल्याण सेवा आश्रम अमरकंटक द्वारा हमेशा परिक्रमा वासियों की सेवा में तत्पर रहते हुए आश्रम माध्यम से परिक्रमा में चल रहे श्रद्धालुओं को भोजन की व्यवस्था , आश्रम में निःशुल्क आवास सहित अन्य व्यवस्थाएं दी जाती है ।
आश्रम में धार्मिक आयोजन नियमित रूप से होते रहते है जिनमें प्रमुख रूप से श्रीमद्भागवत कथा , रामकथा , भजन संध्या , शतचंडी अखंड पाठ , यज्ञ आदि कार्यक्रम संपन्न होते रहते हैं ।
आश्रम द्वारा गो सेवा संचालित किए जा रहे है । गौशाला में सैकड़ों गौमाताओं की सेवा और संवर्धन किया जाता है ।
कल्याण आश्रम में शिक्षा और स्वास्थ्य , ग्रामीण एवं वंचित समुदायों के परिवारों हेतु शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सतत रूप से योगदान और प्रयास करते रहते है ।
इस तरह आश्रम द्वारा अनेक धार्मिक , सामाजिक , शिक्षाप्रद समाजहित जैसे कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभाते आ रहे है ।
आज से प्रारंभ हो रहे इस कथा में श्रद्धालुजन , धर्मप्रेमी बंधु , साधु-संत एवं परिक्रमावासी आदि इस पुण्य अवसर पर पधारकर कथा का श्रवण करे और धर्मलाभ प्राप्त कर आत्मिक शांति एवं कल्याण का अनुभव करें ।