इ अटेंडेंस के विरोध व अन्य मांगों को लेकर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौप ज्ञापन publicpravakta.com


इ अटेंडेंस के विरोध व अन्य मांगों को लेकर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौप ज्ञापन


अनूपपुर :- प्रांतीय आवाहन पर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला अनूपपुर के द्वारा आज दिनांक 13 जुलाई 2025 को इ अटेंडेंस के विरोध में एवं नियुक्ति दिनांक से सेवा वाद की गणना करते हुए पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रैली का आयोजन किया गया जिसमें  कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया ज्ञापन के बिंदु निम्न है

(01) शिक्षकों को दोषपूर्ण ई अटेंडेंस व्यवस्था लागू न की जावे । जिन जिलों में यह व्यवस्था लागू की गई है उसे तत्काल समाप्त कर जो अटेंडेंस व्यवस्था मध्यप्रदेश के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को लागू है वही अटेंडेंस व्यवस्था शिक्षकों पर भी लागू रखी जावे।

(02) अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी राज्य एवं केन्द्र के अन्य कर्मचारियों की भांति प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना करके पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जावे। 

(03) आई एफ एम एस पोर्टल में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की जो नियुक्ति दिनांक 01-07-2018 दर्ज है उसे सुधार कर उनकी प्रथम नियुक्ति दिनांक अंकित की जावे ।

(04) गुरूजीओ को उनकी नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दी जावे ।

(05) अध्यापक शिक्षक संवर्ग के पदोन्नति और लंबित क्रमोन्नति के आदेश शीघ्र जारी जारी एरियर्स राशि का भुगतान किया जावे।

(06) जनजाति कार्य विभाग के कार्यरत अध्यापक शिक्षक संवर्ग और स्कूलों को स्कूल शिक्षा विभाग में मर्ज किया जावे ।।

(07) अनुकम्पा नियुक्ति के नियमों को शिथिल कर शत-प्रतिशत दिवंगत अध्यापक शिक्षक संवर्ग के आश्रित परिवार के सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ दिया जावे ।

(08) अध्यापक शिक्षक संवर्ग की रूकी हुई हड़ताल अवधि की वेतन का भुगतान किया जावे।

(09) अध्यापक शिक्षक संवर्ग को कैस लेश मेडिकल क्लेम की सुविधा प्रदान की जावे।

(10) अध्यापक शिक्षक संवर्ग से सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों की सेवा अवधि की गणना प्रथम नियुक्ति दिनांक से करके उनको ग्रेच्युटी का भुगतान किया जावे ।

(11 स्कूल शिक्षा विभाग से जनजाति कार्य विभाग में प्रतिनियुक्ति पर आए शिक्षकों को और जनजाति कार्य विभाग से स्कूल शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्ति पर आए शिक्षकों को उसी विभाग में मर्ज कर उसी विभाग के द्वारा क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान, पदोन्नति आदि के समस्त लाभ प्रदान किए जाएं।

(12) शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त रखा जावे ।

(13) गुरु जिओ का जिनका अभी तक ना तो अध्यापक संवर्ग और ना ही प्राथमिक शिक्षक में संविलियन हुआ है उनका संविलियन कराया जाए

साथी स्थानीय समस्या को लेकर भी कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सोपा गया जिसकी प्रमुख मांगे निम्नलिखित थी

विकासखंड पुष्पराजगढ़ एवं जैतहरी के शिक्षकों का द्वितीय क्रमोन्नति एरियर एवं महंगाई भत्ता एरियर भुगतान अभी तक लंबित है

(14) शिक्षकों की सेवा पुस्तिकाओं में ऑनलाइन वेतन निर्धारण नहीं हुआ जिससे भुगतान योग राशि काम प्रदर्शित हो रही है। 

(15) बिना शिक्षकों के सहमति के दबाव बनाकर  जन शिक्षक बनाया गया है जिस विद्यालय शिक्षक विहीन होते जा रहे हैं जो कि नियम विरुद्ध है। 

(16) कुछ जन शिक्षकों को प्रति नियुक्ति पूर्ण होने बाद भी पुनः कार्यादेशित  करते हुए जन शिक्षक बना दिया गया है। 

             जिलाध्यक्ष

  आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला शाखा -

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget