भालूमाड़ा पुलिस ने की जुआं खेल रहे युवकों पर की कार्यवाही
भालूमाड़ा :- पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, अति. पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमति आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा ग्राम शिवलहरा दारसागर नदी के किनारे 52 ताश के पत्तो पर रुपयो पैसो से हार- जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पकडे गये । घेराबंदी कर जिनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते व 4500/- रू एवं पल्सर मोटर साईकल MP 65 ME 9255 कीमती 45000/- रुपये एवं हीरो होण्डा मोटर साईकल MP 65 MA 9470 कीमती 20000/- रुपये कुल कीमती 69000/- रुपये जप्त कर उनके विरुद्ध के अपराध धारा 13 जुआं एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।
*आरोपीगण आदतन जुवाड़ी हैं इनके विरुद्ध आस पास के कई थानो में जुआ के प्रकरण दर्ज है!*
जप्त शुदा मशरूका - 69,000/- रुपये
नाम आरोपीगण- 1. धर्मेन्द्र मिश्रा पिता भास्कर प्रसाद मिश्रा उम्र 32 साल निवासी पसान ,
2.सूरज कुशवाह पिता स्व. रामधनी कुशवाह उम्र 30 साल निवासी वार्ड 07 बनियाटोला ,
3.डीगेश्वर पटेल पिता जती पटेल उम्र 26 साल निवासी ईटादफाई भालूमाड़ा,
4.किशन कुमार पिता गोपी कुमार उम्र 27 साल निवासी तीन नंबर दफाई भालूमाड़ा,
5.योग कुमार पिता सेवकराम गंधर्व उम्र 50 साल निवासी पीली दफाई भालूमाड़ा
अहम भूमिका - थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको ,सउनि कमल किशोर चन्दौल, प्रआर 60 रामेश्वर सिंह, प्रआर 57 कृपाल सिंह,आर 314 अभिषेक राजपूत, आर 362 विनोद जाटव, आर 244 मोहित राणा ।