पीआरटी महाविद्यालय अनूपपुर का शत-प्रतिशत रहा परिणाम publicpravakta.com


पीआरटी महाविद्यालय अनूपपुर का शत-प्रतिशत रहा परिणाम


अनूपपुर :- नगर के प्रतिष्ठित पंडित रामगोपाल तिवारी महाविद्यालय, जो माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त है, में इस वर्ष का परिणाम अत्यंत गौरवपूर्ण रहा। हाल ही में देर रात घोषित परीक्षा परिणाम में महाविद्यालय ने शत-प्रतिशत सफलता का परचम लहराया।


इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के संचालक डॉ. देवेंद्र तिवारी ने सभी विद्यार्थियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह परिणाम छात्रों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं संस्था के समर्पित वातावरण का प्रतिफल है। 

BCA II SEM से सुरभी मिश्रा 73.50%,  BCA IV SEM से लक्ष्मी श्रीवास 72.00%,  BCA VI से राजमल चौधरी 76% , MSC II sem से प्रीति मिश्रा 75%,  MSC VI से विमला केवट 70% ,DCA I SEM से अंकुश पटेल 69% , DCA II SEM से स्वाति साहू 78%,PGDCA I SEM से आस्था द्विवेदी 78.28% PGDCA II SEM से सरस्वती चौधरी 80% इन सभी विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर यह सिद्ध किया कि मेहनत, अनुशासन और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है।


महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने भी विद्यार्थियों की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह परिणाम समर्पण और निरंतर प्रयासों का प्रतिफल है। सभी ने एक स्वर में विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget