सोनमुड़ा में साल का सूखा वृक्ष पर्यटक,तीर्थयात्रियों के बना खतरा
श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक : – मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक का सोनमुड़ा एक प्रमुख पर्यटक स्थल है , जहां से सोनभद्र नदी का उद्गम स्थल माना जाता है । यहां पर प्रतिदिन सैकड़ों पर्यटक , तीर्थयात्री , श्रद्धालुजनो का आवा-जाही बना रहता हैं । इसी आवाजाही मार्ग के किनारे पर एक साल का विशालकाय पेड़ लंबे समय से पूरी तरह सूखा पड़ा हुआ है । वर्तमान में बरसात खूब हो ही रही है साथ ही इस मौसम में पेड़ की सूखी डगालें आवागमन करने वालों के रास्ते में बार-बार टूटकर नीचे गिर रहा हैं , जिससे कभी भी पर्यटकों , तीर्थयात्रियों के सिर ऊपर गिर कर बड़ा हादसा या घटने को अंजाम दे सकता है ।
स्थानीय नागरिकों व पर्यटकों द्वारा इस संभावित खतरे को महसूस किया जा रहा है । यदि समय रहते प्रशासन इस ओर तत्काल ध्यान दे दिया तो भविष्य में आने वाले इस गंभीर संकट को टाला जा सकता है । अगर समय रहते इसे नहीं हटाया गया तो यह पेड़ किसी पर्यटक , तीर्थयात्रीयों के ऊपर गिरकर गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकता है ।
अतः अविलंब इस सूखे वृक्ष को हटाकर पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें ।
सोनमूडा आश्रम के व्यवस्थापक पंडित नरेंद्र पांडेय ने बताया कि आवागमन रास्ते के किनारे साल का बहुत बड़ा वृक्ष सूखा खड़ा है जिसकी टहनियां टूट टूट कर मार्ग में गिर जाती है जिससे लोगों में भय व्याप्त है । प्रशासन को चाहिए कि इसे जल्द से जल्द हटवाए ।
अमरकंटक फॉरेस्ट रेंजर व्ही के श्रीवास्तव का कहना है कि सुखे वृक्ष को नगर परिषद कटवा कर हटा सकती है ।
नगर परिषद सीएमओ चैन सिंह परस्ते ने बताया कि उस जगह निरीक्षण करवाकर सूखा पेड़ को जल्द हटवाता हु ।