कॉम्बिंग गश्त के दौरान थाना रामनगर पुलिस द्वारा वारंट तामीली की प्रभावी कार्यवाही publicpravakta.com


कॉम्बिंग गश्त के दौरान थाना रामनगर पुलिस द्वारा वारंट तामीली की प्रभावी कार्यवाही


रामनगर :- पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  एवं एस.डी.ओ.पी. कोतमा के मार्गदर्शन में थाना रामनगर पुलिस द्वारा दिनांक 23-24 जुलाई 2025 को रात्रि में क्षेत्र में कोम्बिंग गश्त की गई। गश्त के दौरान न्यायालयों से लंबित स्थाई, गिरफ्तारी एवं वसूली वारंटों की तामीली हेतु विशेष अभियान चलाया गया।


इस अभियान के अंतर्गत थाना रामनगर पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में वांछित आरोपियों की तलाश कर *कुल 04 वारंटों की तामीली* की गई, जिनमें निम्नलिखित शामिल हैं:



1️⃣ स्थाई गिरफ्तारी वारंट की तामीली:


थाना रामनगर में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 76/21 धारा 363 भा.द.वि. में माननीय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश श्री जय सिंह सरौते, कोतमा के न्यायालय से जारी स्थायी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर अनिल कुमार चौधरी, पिता – स्व. राम मनोहर चौधरी, उम्र – 20 वर्ष, निवासी – बदरा बस्ती, थाना भालूमाड़ा, जिला अनूपपुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी लंबे समय से फरार था एवं न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहा था, जिस पर स्थायी वारंट जारी किया गया था।


2️⃣ गिरफ्तारी वारंट की तामीली (प्रकरण क्रमांक 1338/21):


माननीय न्यायालय श्री अरविंद कुमार बरला, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, कोतमा द्वारा थाना रामनगर के अपराध क्रमांक 331/21, धारा 294, 323, 506 भा.द.वि. में जारी गिरफ्तारी वारंट के तहत मनोज कुमार, पिता – रामाधार यादव, उम्र – 26 वर्ष, निवासी – कुड़कू दफाई, थाना रामनगर को गिरफ्तार किया गया।


प्रकरण क्रमांक 141/23 इसी प्रकार न्यायालय श्री अरविंद कुमार बरला द्वारा ही थाना रामनगर के अपराध क्रमांक 18/23, धारा 294, 323, 506, 34 भा.द.वि. में जारी वारंट के अंतर्गत रंजीत बंसल, पिता – धरमलाल बंसल, उम्र – 25 वर्ष, निवासी – गुल्लू टोला, थाना रामनगर को गिरफ्तार किया गया।


3️⃣ वसूली गिरफ्तारी वारंट की तामीली:


माननीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड श्री अरविंद कुमार बरला, कोतमा के न्यायालय से धारा 138, अधिनियम N.I. Act अंतर्गत प्रकरण क्रमांक SCNIA/25/19 में जारी वसूली गिरफ्तारी वारंट के तहत

विजय कुमार, पिता – स्व. गुलाब, उम्र – 46 वर्ष, निवासी – क्वार्टर नंबर M/26, आमाडाड़ कॉलोनी, थाना रामनगर को गिरफ्तार किया गया।


🔷थाना रामनगर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही थाना प्रभारी सुमित कौशिक, स उ नि उमेश तिवारी, संतोष पट्टटा ,एचसी सनत द्विवेदी, अमित पटेल, निरंजन खलखो,एचसी राहुल प्रजापति, आर अनुराग सिंह, आर चक्रधर, की भूमिका रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget