बिजुरी पुलिस द्वारा लंबे समय से फरार चल रहे 06 गिरफ्तारी 02 स्थाई एवं 01 वसुली गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया
बिजुरी :- पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर्र रहमान द्वारा जिले में अपराधो में नियंत्रण एवं फरार चल रहे वारंटी की तामीली हेतु निर्देशित किया गया । जिसके अनुपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी एवं एसडीओपी कोतमा श्रीमती आरती शाक्य के निर्देशन में थाना प्रभारी बिजुरी विकास सिंह , सउनि उदय प्रजापित , सउनि प्रभाकर पटेल , सउनि रविकरण पयासी, प्र.आर. सतीष मिश्रा, प्रधान आरक्षक बसंत कोल, आरक्षक विश्वजीत मिश्रा,आर. प्रभाकर त्रिपाठी, आर. लक्ष्मण डांगी , आर. रवि सिंह के द्वारा दिनांक 23/07/2025 को वारंटीयों को गिरफ्तार किया गया जिसमें माननीय न्यायालय श्री संजीव कुमार टामक न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय बैकुंठपुर जिला कोरिया छ.ग.के सत्र प्रक.क्र. 28/21 धारा 128 जा.फौ.का गिरफ्तारी वारंटी रामनिहोरे जायसवाल पिता रामगोपाल जायसवाल उम्र 48 साल निवासी ग्राम गुलीडांड, एवं प्र.क्र. 222/2022 , प्र.क्र. 676/2019 गिरफ्तारी वारंटी पंकज कुमार चन्द्रा पिता बुद्दसेन चन्द्रा उम्र 22 वर्ष निवासी भवनिया टोला थाना बिजुरी , प्र.क्र.72/20 गिरफ्तारी वारंटी शनि कोल पिता शिव बालक कोल उम्र 22 वर्ष निवासी पडरीपानी बिजुरी, माननीय न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश कोतमा के प्र.क्र. 30/25 के गिरफ्तारी वारंटी कल्लु उर्फ प्रकाश बंसल पिता रोहित बंसल उम्र 40 वर्ष निवासी कनई टोला थाना बिजुरी, प्र. क्रमांक 31/18 वारंटी रनूराम पिता सम्हारु पाव उम्र 54 वर्ष निवासी निमहा टोला थाना बिजुरी ,प्र.क्र. 1163/21 वारंटी मनोहर लाल चौधरी पिता सुखदेव चौधरी उम्र 61 वर्ष निवासी गोपाल मार्केट बिजुरी , प्रकरण क्रमांक 1144/17 रवि कुमार साहू पिता सुखलाल साहू उम्र 27 वर्ष निवासी काटकोना ,माननीय न्यायालय अमनदीप सिंह छाबडा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोतमा के प्र.क्र. 660/17 स्थाई वारंटी धरमलाल बंसल पिता भोला बंसलल उम्र 35 वर्ष निवासी आमाडांड , प्र.क्र. 1037/19 स्थाई वारंटी राकी उर्फ हरीश कोल पिता गंगाराम कोल उम्र 36 वर्ष निवासी कोल दफाई पडरीपानी बिजुरी थाना जिला अनूपपुर को गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।