चार हाथियों को समूह पहुंचा डिंडोरी जिले की सीमा पर,रातों में तोड़े कई मकान publicpravakta.com


चार हाथियों को समूह पहुंचा डिंडोरी जिले की सीमा पर,रातों में तोड़े कई मकान


शशिधर अग्रवाल


अनूपपुर :-  विगत 19 दिनों से छत्तीसगढ़ राज्य से अनूपपुर जिले में एक वार फिर से आए चार प्रवासी जंगली हाथियों का समूह जिले के जैतहरी एवं अनूपपुर क्षेत्र में विचरण करते हुए विगत 16 दिनों से वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम के क्षेत्रो में विचरण कर बुधवार की सुबह डिंडौंरी जिले की सीमा में प्रवेश कर वन क्षेत्र में विश्राम कर रहे हैं इस बार हाथियों के द्वारा राजेंद्रग्राम के इलाकों में दिन में जंगल में ठहरने बाद रात होते ही खाने की तलाश पर प्रत्येक रात कई-कई ग्रामीणों के मकानो में तोड़फोड़ कर घर के अंदर रखे विभिन्न तरह के अनाजों को अपना आहार बनाया है जिससे ग्रामीण जन भयभीत एवं परेशान रहे हैं,हाथियों के विचरण एवं आम जन की सुरक्षा हेतु वनविभाग का गश्ती दल निरंतर निगरानी करते हुए ग्रामीणों को सतर्क एवं सावधान रहने की अपील  की गई है।


विदित है कि चार प्रवासी हाथियों का समूह कुछ दिनों तक छत्तीसगढ़ राज्य के वन मंडल एवं वन परिक्षेत्र मरवाही अंतर्गत क्षेत्र में विचरण करते ते हुए 14 जून की देर रात एक बार फिर से अनूपपुर जिले के जैतहरी क्षेत्र में प्रवेश करते हुए तीन दिनों तक जैतहरी एवं अनूपपुर क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में विचरण करने बाद 17 जून की देर रात बैहार की पहाड़ी चढ़कर राजेंद्रग्राम इलाके में प्रवेश करते हुए निरंतर 16 दिनों से विचरण कर रहे थे जो बुधवार की सुबह होते ही डिंडौंरी जिले की सीमा परि,सहा,नेवसा,बीट मोहगांव के बैदरा गांव से लगे जंगल में पहुंचकर बुधवार के दिन विश्राम कर रहे हैं,हाथियों के समूह द्वारा प्रतिदिन जंगल में बिताने बाद रात होते ही ग्रामीण अंचलों के टोला/मोहल्ला में पहुंचकर खाने की तलाश पर प्रत्येक रात 5 से 10 ग्रामीणों के मकान में तोड़फोड़ कर घरों के अंदर रखे विभिन्न तरह के अनाजों को अपना आहार बनाया है राजेंद्रग्राम इलाके में ही 16 दिनों के मध्य हाथियों द्वारा विभिन्न ग्रामों में 50 से अधिक ग्रामीणो के मकान में तोड़फोड़ की है,विगत कई वर्षों से छत्तीसगढ़ के साथ मध्यप्रदेश का अनूपपुर जिले के जैतहरी अनूपपुर एवं राजेंद्रग्राम क्षेत्रों में हाथियों के निरंतर आने से अब हाथियों ने अपना विचरण/रहवास क्षेत्र बना लिया है जिसके कारण वह अक्सर कुछ कुछ दिनों में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के क्षेत्र में घूमते हुए आ एवं जा रहे हैं वन विभाग का गश्ती दल हाथियों के विचरण पर निरंतर निगरानी बनाए रखते हुए हाथियों की निगरानी के साथ आम जनों की सुरक्षा कर रही है जिसके कारण कई दिन व्यतीत हो जाने के बाद भी किसी भी तरह की अप्रिय घटना आम जन एवं  हाथियों के साथ नही हुई,मंगलवार के दिन चारों हाथी वन परिक्षेत्र राजेंद्रगाम के तुलरा बीट के जंगल जो ग्राम पंचायत अमदरी के खाल्हेधवई,टिकराधवई के मध्य स्थित जंगल में दिन में विश्राम करने बाद मंगलवार की शाम ग्राम पंचायत अमदरी के टिकरा धवई गांव में इंद्रपाल सिंह पिता रामदीन सिंह एवं कोप सिंह पिता कांशी सिंह के मकानो में तोड़फोड़ करते हुए बुधवार की सुबह सीमा से लगे डिंडोरी जिला के मोहगांव बीट के बैदरा गांव से लगे जमुनापानी जंगल जो जरहा गांव से 5 से 7 किलोमीटर की दूरी पर है पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं। 


एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget