बिना परमिट चल रही स्कूल बस को, हाईवे चौकी ने जब्त कर की कार्यवाही
कोतमा क्षेत्र में संचालित 12 निजी स्कूल बसों पर एक साथ हुई कार्यवाही,सभी पर जुर्माना अधिरोपित
🚨*पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर “सुरक्षित स्कूल बस अभियान” के तहत कार्यवाही*🚨
👉*7 दिनों तक लगातार जारी रहेगा अभियान*
अनूपपुर :- पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर* “सुरक्षित स्कूल बस अभियान” *के तहत कोतमा क्षेत्र में संचालित 12 निजी स्कूल बसों पर हाईवे चौकी द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 18,500/- रुपए जुर्माना किया गया । कार्यवाही के दौरान बस क्रमांक MP18P2226 बिना परमिट और नंबर प्लेट के पाई गई जिसे हाईवे चौकी स्टाफ द्वारा मौके पर जब्त कर 11,000/- जुर्माना किया गया । इसके अतिरिक्त अन्य स्कूल बसों में भी नियमों का पालन नहीं करने पर कार्यवाही की गई । “सुरक्षित स्कूल बस अभियान” के तहत कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ।