विवादों में घिरी पूर्व विधायक शबनम मौसी, युवक का आरोप माँ और पत्नी को धमकाकर घर से ले आई कान में पहने सोने के जेवर publicpravakta.com


विवादों में घिरी पूर्व विधायक शबनम मौसी, युवक का आरोप माँ और पत्नी को धमकाकर घर से ले आई कान में पहने सोने के जेवर


अनूपपुर :- लगभग 25 वर्ष पूर्व क्षेत्र के राजनैतिक दिग्गजो को चुनाव में धूल चटा कर  एशिया की पहली किन्नर विधायक बनकर इतिहास रचने वाली पूर्व विधायक शबनम मौसी लगभग ढाई दशक बाद एक बार फिर सुर्खियों में है , लेकिन इस बार वह कोई इतिहास गढ़ने को लेकर चर्चा में नही है बल्कि इस बार पूर्व विधायक शबनम मौसी पर अमलाई निवासी राहुल सोनी नामक युवक के घर जाकर उसकी माँ और पत्नी से बधाई मांगने के नाम पर धमकाकर उनके कान के जेवर ले आने का आरोप लगा है ? जिसकी शिकायत युवक ने थाना चचाई में भी की है हालांकि शबनम मौसी पूरी घटना से इनकार कर रही है और युवक पर ही उनसे उधार पैसा लेकर वापस न करने का आरोप लगा रही है । पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में है और अनूपपुर एसडीओपी सुमित केरकेट्टा पुरे मामले की जांच करवाने की बात कह रहे है ।


उप चुनाव में बनी विधायक


 वर्ष 2000 में सोहागपुर विधानसभा के विधायक के पी सिंह के स्वर्गवास हो जाने के कारण रिक्त हुई विधानसभा में हुए उपचुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ किन्नर विधायक के रूप में  चुनकर इतिहास रचा था । हालांकि उनके कार्यकाल मे क्षेत्र के विकास के नाम पर उनके पास कोई विशेष उपलब्धि हासिल नही है  । नतीजा यह रहा कि अगले ही विधानसभा चुनाव में वह बुरी तरह चुनाव हार गई थी  ।


युवक ने लगाया आरोप


 राहुल कुमार सोनी पिता कृष्ण कुमार सोनी उम्र 32 वर्ष निवासी अमलाई बाबू चौक ने बताया की मेरा बेटा हुआ था। जो लगभग 4 माह का है। जिसकी खुशी बधाई के लिए शबनम मौसी मेरे घर आई तथा 8 से 10 लोगों को साथ लेकर आई और 21 हजार रुपए के डिमांड करने लगी ।बधाई के रूप में मेरी मां और पत्नी ने 1100 रूपए दिए। जिसे वह फेक कर बद्दुआ देने लगी और कहा कि तेरा नाती नहीं रह जाएगा । उन्होंने मेरी मां को अपशब्द कहे। धमकी देते हुए कहा कि  सोने का झूमका पहनी हो, उसे दे दो ,तो मां ने हाथ जोड़कर कहा की ऐसा मत करो ,लेकिन वह जबरदस्ती छीन के ले गई । वह सोने की झुमका मेरे नानी के द्वारा मेरी माँ को दिया गया था । फिर मैं खुद मांगने के लिए शबनम मौसी के पास गया । उनसे बोला कि 2100 सौ ले लो , तो बोली की 21 हजार रुपए बधाई दो और ले जाओ ।


शबनम मौसी का विवादों  से रहा नाता


पूर्व विधायक शबनम मौसी कोई पहली बार विवादों में नही आई है बल्कि वह किसी न किसी विवाद मे सुर्खिया बटोरती रहती है । लगभग दो तीन वर्ष पूर्व भी अनूपपुर थाना कोतवाली में रवि पनिका नामक युवक ने उसका मोबाइल फोन जबरदस्ती दुकान से उठा ले जाने की शिकायत दर्ज कराई थीं । चाहे यह मामला हो या कुछ वर्ष पूर्व शंकर मंदिर चौक में ऑटो चालकों से हुए विवाद का मामला हो पूर्व विधायक शबनम मौसी सुर्खियों में बनी रहती है ?

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget