सोन नदी में डूबने से 8 वर्षीय बच्चे की हुई मौत,परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन
अनूपपुर :- जिला अंतर्गत चचाई के केलौहरी में आज आठ वर्षीय बच्चे की सोन नदी में डूबने से मौत हो गई है, सोन नदी में डूबे बादल वासुदेव पिता राजाराम वासुदेव उम्र 08 वर्ष निवासी केलौहरी चचाई का शव एसडीआरएफ/होमगार्ड की टीम एवं स्थानीय गोताखोर छोटेलाल सहानी की मदद से समय लगभग 1.50 बजे नदी से निकालकर पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर परिवार जनों के सुपुर्द कर दिया है। रेस्क्यू कार्य समाप्त कर टीम जिला मुख्यालय अनूपपुर के लिए रवाना हो गई । शव निकलने के 2 घंटे के बाद लगभग चार बजे मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया प्रसाशन की समझाइस के बाद लगभग 6 बजे मृतक के परिजनों ने प्रदर्शन को समाप्त किया ।
मंगलवार की सुबह 08 वर्षीय बालक के सोन नदी में डूबने की सूचना मिलने पर तत्काल एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकट्टा व चचाई थाना प्रभारी सुद्रेश सिंह मरावी सहित पुलिस बल व एनडीआरएफ की टीम बच्चे की तलाश करने में जुट गई थी लेकिन 2 बजे के लगभग बच्चे का शव एनडीआरएफ की टीम के हाथ लगा । लेकिन शाम 4 लगभग परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन करने लगें
मृतक बच्चे के परिजन चचाई बस स्टैंड, अनूपपुर - शहडोल मार्ग के किनारे शव को रखकर दोषियों पर कार्यवाही व उचित मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे । अनूपपुर तहसीलदार ईश्वर प्रधान और चचाई थाना प्रभारी सुन्द्रेश सिंह मरावी मौके पर मौजूद थे लगभग 2 घंटे की मसक्कत के बाद तहसीलदार ईश्वर प्रधान और चचाई थाना प्रभारी सुन्द्रेश सिंह मरावी और वह पर मौजूद भाजपा नेताओं ने मृतक के परिजनों को दोषियों पर न्यायसंगत कार्यवाही करने और शासन की नीति के अनुसार मुवावजा देने का आश्वाशन मृतक के परिजनों को दिया है और तत्काल मृतक के अंत्योष्टि के लिए 25000 रुपए तहसीलदार अनूपपुर ईश्वर प्रधान व थाना प्रभारी सुन्द्रेश सिंह मरावी ने दिए है ।