नवोदय विद्यालय में प्रणाम नर्मदा युवा संघ के द्वारा सर्पदंश जागरूकता एवं बचाव कार्यक्रम का आयोजन किया गया publicpravakta.com


नवोदय विद्यालय में प्रणाम नर्मदा युवा संघ के द्वारा सर्पदंश जागरूकता एवं बचाव कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।


कक्षा छः से बारह तक के बच्चे और शिक्षक रहे उपस्थित ।


 श्रवण उपाध्याय 


अमरकंटक : - मां नर्मदा की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में दिन बुधवार  23/07/25 को जवाहर नवोदय विद्यालय के एमपी हॉल में विद्यालय प्राचार्य आशीष शुक्ला जी के सानिध्य में सर्पदंश 

से सतर्क और उपाय तथा उनके बचाव हेतु एक कार्यशाला आयोजित कर सर्पदंश से संबंधित विस्तृत जानकारी देते आज के मुख्य वक्ता के रूप में भास्कर कुमार वार्में और प्रणाम नर्मदा युवा संघ के प्रमुख डॉ विकाश सिंह चंदेल की उपस्थिति ने सभी उपस्थित बच्चों और शिक्षकों और कर्मचारियों सहित सभी को सर्पदंश से बचाव के उपाय और सांपों की रक्षा कैसे करने के अनेक उपाय बताया गया । 

भास्कर कुमार वार्मे ने अपने वक्तव्य में कहा कि समाज में व्याप्त भ्रांतियों और अंधविश्वासों को दूर करना है ताकि वन्यजीवों तथा वन में निवासरत लोगों की रक्षा कैसे हो |

सांपों से लोगों को बचाने के लिए यह कार्यक्रम सतत रूप से आयोजित किया जाता रहता है ।

जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक में सर्पदंश की रोकथाम तथा उनकी पहचान आदि से संबंधित  विस्तृत जानकारी दी गई और उनके द्वारा यह भी  गया कि यह याद रखना बच्चों स से सर्प, स से समय और स से स्वांस । यह शब्द एक सामान है पर इनकी जगह पर महत्वपूर्ण है ।


प्रणाम नर्मदा युवा संघ के प्रमुख डॉ विकाश सिंह चंदेल और उनके स्वयं सेवक शिव कुमार तथा अमरकंटक निवासी सर्प प्रहरी वरुण उपाध्याय ने उपस्थित बच्चों और शिक्षकों को सांपों के चित्र तथा प्रोजेक्टर माध्यम से सर्प तस्वीर दिखाते हुए उनके बारे में विस्तृत जानकारी बच्चों को दी गई । 

कार्यक्रम में सांपों की पहचान , सर्पदंश के पश्चात् किए जाने वाले प्राथमिक उपचार , विषैले और विषहीन सर्पों में अंतर की पहचान तथा सांपों से घर को सुरक्षित रखने के उपायों के बारे में जानकारी दी गई ।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य आशीष शुक्ला ने सभी को धन्यवाद दे आभार जताया तथा आगे और भी ऐसी प्रेरणा लेने की बात कही । सभी स्कूली बच्चे , शिक्षक एवं शिक्षिकाएं , पत्रकार आदि उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget