खोह से औढेरा के जंगल पहुंचे चार हाथी,रात में 8 मकान व फसलों का किया नुकसान
शशिधर अग्रवाल
अनूपपुर :- चार हाथियों का समूह रविवार एवं सोमवार की मध्य रात बुढार रेंज के खोह बीट के जंगल में दिनभर विश्राम करते हुए साम/रात को कई गांव में उत्पात करते हुए सोमवार की सुबह औढेरा के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं हाथियों द्वारा रात भर विचरण दौरान 8 ग्रामीणों के मकान में तोड़फोड़ कर 9 किसानों के खेतों में लगी विभिन्न तरह के अनाजों को अपना आहार बनाए हैं कई गांव के ग्रामीण हाथियों के विचरण के कारण रात रात भर जागकर रात बितायी।
चार हाथियों का समूह एक बार फिर से अनूपपुर,डिंडोरी,उमरिया एवं शहडोल जिले में विचरण करने बाद रविवार की देर रात फिर से अनूपपुर जिले के ग्रामीण अंचल में पहुंचकर विचरण कर रहे हैं यह हाथी रविवार के दिन शहडोल जिले के बुढार रेंज अंतर्गत खोह बीट के जंगल में दिनभर विश्राम करने बाद शाम होते ही खाने की तलाश में जंगल से निकलकर खोह गांव के बंधवाटोला निवासी प्रेम नारायण सिंह,संतोष सिंह,रामशोभित सिंह,भैयालाल सिंह के घरों में तोड़फोड़ कर घरों के अंदर रखे अनाजों को देर रात तक खाते हुए अनूपपुर जिले के अनूपपुर तहसील एवं रेंज अंतर्गत बड़हर गांव में प्रवेश कर बृजभान नायक,कृष्णपाल नायक,ओमकार नायक,सूरज सिंह,माधव सिंह के खेतों में लगी विभिन्न तरह की फसलों को अपना आहार बनाते हुए किरर के जंगल के साथ अनूपपुर अमरकंटक मुख्य मार्ग को पार करते हुए किरर निवासी कन्हैया नायक,सहजान सिंह,रामगोपाल चौधरी के घरों में तोड़फोड़ कर मक्खन सिंह,जमुना सिंह,चेतराम सिंह एवं औढेरा के कठेवाटोला निवासी उमा यादव के खेत एवं बांड़ी में लगे विभिन्न तरह के फसलों को खाते हुए सोमवार की सुबह होने पर किरर बीट के अंतर्गत औढेरा के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं हाथियों के विचरण के कारण खोह,बडहर,किरर एवं औढेरा के ग्रामीण रात भर जागकर अपने परिवारों तथा संपत्तियो की सुरक्षा में लगे रहे है वही कई ग्रामीण हाथियों के द्वारा घर को चारों तरफ से देर लेने के कारण वन विभाग की मदद से अपने परिवार के सदस्यों को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर रखा इस बीच बुढार एवं अनूपपुर वन परिक्षेत्र के वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारी हाथियों पर निगरानी रखते हुए ग्रामीणो को सचेत रहने,ग्रामीण को सुरक्षित स्थल पर रखने में लगे रहे इस बीच किरर गांव में एक परिवार की वृद्ध महिला घर में अकेले होने हाथियों के द्वारा घर के आसपास विचरण करने पर वृद्धा को सुरक्षित घर से बाहर निकाला गया हाथियों के द्वारा किए गए नुकसान पर सोमवार की सुबह राजस्व एवं वन विभाग की संयुक्त टीम ने स्थल का निरीक्षण कर राहत प्रकरण तैयार किया सोमवार की देर रात औढेरा के जंगल से उतर कर हाथियों का समूह किस ओर विचरण करेगा यह रात होने पर ही पता चल सकेगा।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर