नवोदय में "38 वीं तीन- दिवसीय- क्षेत्रीय- स्तरीय- एथलेटिक प्रतियोगिता" का हुआ शुभारंभ पांच क्लस्टर में कुल 326 प्रतिभागियों ने प्रदर्शन किया publicpravakta.com


नवोदय में "38 वीं तीन- दिवसीय- क्षेत्रीय- स्तरीय- एथलेटिक  प्रतियोगिता" का हुआ शुभारंभ 


पांच क्लस्टर में कुल 326 प्रतिभागियों ने प्रदर्शन किया ।


 श्रवण उपाध्याय 


अमरकंटक : - मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में स्थित पी०एम०श्री जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश में आज गुरुवार दिनांक 17 जुलाई 2025 से 19 जुलाई 2025 तक जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक के प्राचार्य महोदय की अध्यक्षता एवं कुशल मार्गदर्शन में एवं जिला खेल अधिकारियों के कुशल नेतृत्व में "क्षेत्रीय - स्तरीय - एथलेटिक प्रतियोगिता" का सफल शुभारंभ विद्यालय प्रांगण के खेल मैदान में बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ किया गया । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि विद्यालय प्राचार्य महोदय जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक एवं जिला क्रीड़ा अधिकारीयों ,  मार्ग रक्षकों , समस्त शिक्षकगणों के कर कमलों द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की देवी माता सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की गई । उपस्थित अतिथिगण के स्वागत में संगीत शिक्षक के मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । तत्पश्चात विद्यालय  प्राचार्य महोदय द्वारा अनूपपुर से आए अतिथिगण का पुष्पगुच्छ एवं बैच लगाकर अभिवादन एवं स्वागत किया गया । मुख्य अतिथि विद्यालय प्राचार्य महोदय ने अपने उद्बोधन के माध्यम से खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन व खेल के महत्व को स्पष्ट करते हुए कहा कि खेल को सिर्फ प्रतिस्पर्धा के उद्देश्य से ना खेलकर बल्कि खेल को सदैव खेलते रहना चाहिए , क्योंकि इससे व्यक्ति के व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास होता है । खेल के मैदान में मुख्य अतिथि महोदय द्वारा मशाल को प्रज्वलित कर खेल का भव्य शुभारंभ किया गया । इस प्रतियोगिता में कुल पांच क्लस्टर ने अपनी प्रतिभागी दिखाई, जिनकी संख्या 326 रही , जिसमें से कुल बालकों की संख्या 160 और कुल बालिकाओं की संख्या 166 रही । एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने अपना प्रदर्शन सरलता , सहजता एवं उत्कृष्टता के साथ प्रदर्शित किया । विभिन्न खेलों में विभिन्न क्लस्टर से आए प्रतिभागियों ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया । अंडर 17 गर्ल्स 3000मीटर दौड़ में बिलासपुर क्लस्टर की अदिति साहू ने प्रथम स्थान , भोपाल क्लस्टर की असीमी ककोडिया ने द्वितीय स्थान एवं उज्जैन क्लस्टर की अवनी तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । लड़कों ने पांच किमी. वाक में प्रथम भोपाल क्लस्टर के अजय बैगा , द्वितीय बिलासपुर क्लस्टर से अंकित प्रजापति और तीसरे स्थान पर रायपुर क्लस्टर से बीमालेंदु नाग विजय रहे । शारीरिक शिक्षक कमलेश देवकटे एवं शुभम मिश्रा का कार्य प्रशंसनीय और  सराहनीय रहा है । 

इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य आशीष शुक्ला , डी० एस० सेंगर , महेश्वर द्विवेदी , आर ०के० झा , वाहिद शेख , आशीष कुमार , विनोद कुमार चौहान , प्रवीण कुमार ,  अजय कुमार , प्रमोद कुमार , श्रीमती जयश्री पेन्डरे , कमलेश देवकटे , रमेश कुमार , सचिन जाटव , अतुल सिंह चौहान , सदानंद तिवारी , एम० एल० कोरी , भूपेंद्र यादव , श्रीमती प्रीति कोचे , श्रीमती मुक्ता शरीन , श्रीमती मनोरमा कौशल , श्रीमती सीमा मिश्रा , सुश्री अंबिका राय , सुश्री भाग्यश्री साहू , सुश्री वैष्णवी श्रीवास्तव , श्रीमती जसप्रीत भाटिया ,  अर्पिता सिंह , एन० के० साहू , भानु प्रताप के अलावा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से खेल मैदान में उपस्थित समस्त सदस्यगण उपस्थित रहे । वरिष्ठ शिक्षक  डी० एस० सेंगर ने मैदान में उपस्थित सभी अतिथियों , शिक्षकगणों का हृदय से आभार व्यक्त किया । मंच संचालन का कार्यभार आर ०के० झा , सचिन जाटव एवं सुश्री अंबिका ने संभाल रखा था साथ ही पत्रकार धनंजय तिवारी और उमाशंकर पांडेय  भी उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget