12 घंटे के अन्दर लुट एवं हत्या के प्रयास के आरोपी बिजुरी पुलिस की गिरफ्त में publicpravakta.com


12 घंटे के अन्दर लुट एवं हत्या के  प्रयास के आरोपी बिजुरी पुलिस की गिरफ्त में 


बिजुरी :- इस प्रकार है कि दिनांक 16/07/2025 को फरियादी अमन गुप्ता पिता रज्जन गुप्ता उम्र 21 वर्ष निवासी केवई बैरियर पथरौडी थाना कोतमा का रिपोर्ट लेख कराया की दिनांक 16/07/25 को सुबह करीब 06.30 बजे सीटी100 मोटर साइकल से तीन अज्ञात लडके कोतमा तरफ से आये और मेरे भाई के पास मोटरसाइकल रोककर भाई अरुण का मोबाइल छीन कर मनेन्द्रगढ तरफ तीनो मोटरसाइकल से भाग दिये तो मैं, मेरा भाई अरुण गुप्ता और मेरे बडे पिता का ल़डका किशन गुप्ता अपनी मोटरसाइकल से तीनो ल़डको का पीछा किये तो मुसर्रफ क्रेशर के सामने छोट बेलिया केशरवानी ऐजेन्सी के पास तीनो ल़डको को पकडने का प्रयास किये तब उनमे से एक लडका कमर से चाकू निकाला और किसन गुप्ता पर हमला कर उस पर ताबडतोड चाकू से वार किया । जिससे किसन गुप्ता जमीन पर गिर गया फरियादी रिपोर्ट पर तीनो अज्ञात आरोपियो के खिलाफ अपराध धारा 109(1),118(1),3(5)BNS  का कायम कर अनुसंधान मे लिया गया । 

घटना की सूचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को दी गई जिन्होने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मोहदय  एवं एसडीओपी महोदय कोतमा के निर्देशन में विशेष टीम गठीत करने को  आदेशित किया गया  । तत्काल मुख्य राजमार्ग नेशनल हाईवे 43  मनेन्द्रगढ राजनगर तरफ जाने वाले रास्तो पर  नाकेबंदी  लगाई गई जो बिजुरी पुलिस टीम द्वारा डोला के पास से  संदिग्ध मोटर सायकल सवालो को पुलिस अभिरक्षा में  घेराबंदी  कर पकडा गया  नाम पता पूछने पर संदेहियों ने अपना नाम पता  कृष्णा गुप्ता पिता संगमलाल गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी गरौला मोहल्ला शहडोल , संदीप यादव पिता नरेश यादव उम्र 22 वर्ष निवासी एफसीआई गोदाम के पास शहडोल एवं एक अन्य नाबालिक होना बताया । 

हिकमत अमली से  पूछताछ पर उपरोक्त संदेहियों  नें अरुण  गुप्ता से लुटे गए मोबाईल फोन को बरामद कराया तथा किशन गुप्ता  पर जिस चाकू से जान लेवा हमला किया गया था उसे बरामद कराया । उक्त घटना से  संबंधित मशरुका के अतिरिक्त आरोपीगणो के कब्जे से 05 नग एंड्रायड मोबाईल फोन और 01 नग सीटी100 मोटर सायकल बरामद हुई । जिसके संबंध में पूछताछ पर आरोपियों नें  यह तथ्य बताया कि 01 नग मोबाईल फोन  दिनांक 16/07/2025 को सुबह करीब 5.30 बजे पसला के पास  से तथा 01 नग मोबाईल फोन बदरा के पास से दिनांक 16/07/2025 को ही आरोपीगणो  द्वारा लुटा गया । इसी प्रकार  बरामद मोटर  सायकल के संबंध में यह जानकारी दी गई कि दिनांक 15-16/07/2025 की दरमियानी रात थाना सिंहपुर से उपरोक्त मोटरसायकल को लुटा गया  है  अन्य बरामद  मोबाईल फोन के आधिपत्य के संबंध में भी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया ।  अतः आरोपियो से उपरोक्त वस्तुएं जप्त की गई और प्रकरण में गिरफ्तार  किया जाकर  आज दिनांक 17/07/2025 को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है विवेचना जारी है । उल्लेखनीय है कि आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली शहडोल में पूर्व से भी 10 से ज्यादा मारपीट , लुट, एवं हत्या के प्रयास  जैसे  गंभीर अपराध पंजीबद्ध है । 

जप्त मशरुकाः- इसी प्रकार तीनो आरोपीगणो के कब्जे से 2 नग बटन वाला चाकू , एक नग सीटी 100 मोटर सायकल , 6 नग मोबाईल फोन बरामद हुए जिनकी कीमत लगभग 150000 रुपये है । 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विकास सिंह, उपनिरी विपुल शुक्ला, सउनि प्रभाकर पटेल, सउनि उदय प्रजापति,सउनि प्रदीप अग्निहोत्री ,प्र.आर. ईश्वर यादव, आर. रामनिवास गुर्जर, आर. लक्षमण डांगी, आर. अभिषेक शर्मा, आर. विश्वजीत मिश्रा,आर. राकेश चौहान , चालक आर. कर्मजीत सिंह की विशेष उल्लेखनीय भूमिका रही । आरोपीगणो को अभिरक्षा मे लेते समय  सउनि उदय प्रजापित एवं  प्रायवेट चालक विकास यादव  ने उल्लेखनीय साहस का परिचय दिया जिससे आरोपीगणो की तत्काल गिरफ्तारी संभव हो पायी है ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget