पुरानी बस्ती अम्हाई स्थित श्री केसरी नंदन मंदिर में 19 जुलाई को होगा पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक कार्यक्रम publicpravakta.com


पुरानी बस्ती अम्हाई स्थित श्री केसरी नंदन मंदिर में 19 जुलाई को होगा पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक कार्यक्रम 


अनूपपुर :-  पवित्र सावन माह में भगवान शिव की आराधना, साधना से उनकी कृपा प्राप्त करने का पुण्य फल प्राप्त होता है। इसी तारतम्य में विगत वर्षों की भांति वार्ड क्रमांक 13 पुरानी बस्ती के केसरी नंदन मंदिर अम्हाई में 19 जुलाई 2025 को श्री केसरी नंदन मंदिर विकास परिषद अनूपपुर के सौजन्य से सामूहिक पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया गया है समिति के सदस्यों ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वह इस पवित्र और पुण्य कार्य में सहभागी बन भगवान शिव की कृपा प्राप्त करें। 

आयोजन समिति के श्री रविंद्र शर्मा ने बताया है कि श्री केसरी नंदन मंदिर में पवित्र पार्थिव शिवलिंग का निर्माण 19 जुलाई 2025 को प्रातः 9:00 बजे से किया जाएगा दोपहर 2:00 से भंडारा प्रसाद का कार्यक्रम रखा गया है उन्होंने सभी भक्तों से उपस्थित का आग्रह किया है उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मंदिर समिति के सदस्यों के दूरभाष क्रमांक 98930 97046,93406 39913,79995 67036,6260837903 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget