रामनगर पुलिस ने तीसरे फरार आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायालय में किया पेश publicpravakta.com


रामनगर पुलिस ने तीसरे फरार आरोपी को गिरफ़्तार कर  न्यायालय में किया पेश


रामनगर  :-  क्षेत्र में घटित नाबालिग बालिका के अपहरण एवं दुष्कर्म के गंभीर प्रकरण में पूर्व में दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद फरार चल रहे तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मामले में फरार आरोपी कामता केवट पिता रामनरेश केवट, निवासी ग्राम रेउंदा, घटना के बाद से फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा एसडीओपी कोतमा के मार्गदर्शन में गठित टीम को सफलता मिली और बीती रात आरोपी कामता केवट को गिरफ़्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी के पश्चात आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 19 जून 2025 को न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने की संभावना है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुमित कौशिक, उप निरीक्षक बी.एल. परस्ते एवं उनकी टीम की भूमिका सराहनीय रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget