चचाई पुलिस द्वारा अवैध रेत परिवहन करने वाले के विरुद्ध की गई कार्रवाई publicpravakta.com


चचाई पुलिस द्वारा अवैध रेत परिवहन करने वाले के विरुद्ध की गई कार्रवाई   


 चचाई :- दिनांक 20 /6 /2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रैक्टर स्वराज कंपनी का सुधना नाला रेत लोड कर ग्राम मेमीडियारास तरफ  ट्रैक्टर से ले जा रहा है सूचना पर मौके से पहुंचकर रेड कार्रवाई की गई तो एक ट्रैक्टर स्वराज कंपनी नंबर  MP-18-AA-7324 से अवैध रेत परिवहन करते पाया गया उक्त ट्रैक्टर के चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम होनहार जायसवाल पिता रमेश जायसवाल उम्र 26 वर्ष निवासी धिरौल का होना बताया रेत परिवहन के संबंध में दस्तावेज मांगने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया तथा ट्रैक्टर मालिक के कहने पर सुधना नाला  से रेत लोड करना बताया मौके से  ट्रैक्टर स्वराज कंपनी का    नंबर  MP-18-AA-7324 मय ट्रैक्टर ट्राली रेत भरी कुल कीमती 7 लाख 3000 रुपए जप्त कर आरोपी ट्रैक्टर चालक होनहार जायसवाल पिता रमेश जायसवाल उम्र 26 वर्ष एवं वाहन मालिक सोमांचल जयसवाल दोनों निवासी धिरौल थाना चचाई के विरूद्ध अपराध धारा 303(2) 317 (5)  बीएनएस एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया ,, उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी चचाई सुंद्रेश सिंह, चौकी प्रभारी देवहरा रंगनाथ मिश्रा ,सहायक उप निरीक्षक धर्मेंद्र महोबिया ,प्रधान आरक्षक जय बहादुर सिंह ,आरक्षक सचिन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget