उत्कृष्ट समाजसेवी पत्रकारिता के लिये वरिष्ठ पत्रकार मनोज द्विवेदी का किया गया सम्मान publicpravakta.com


उत्कृष्ट समाजसेवी पत्रकारिता के लिये वरिष्ठ पत्रकार मनोज द्विवेदी का किया गया सम्मान


श्रमजीवी पत्रकार संघ के रतलाम सम्मेलन में बढा अनूपपुर का गौरव


अनूपपुर :-  जिले के वरिष्ठ समाजसेवी पत्रकार मनोज द्विवेदी को उत्कृष्ट , निष्पक्ष , समाजसेवी पत्रकारिता के लिये सम्मानित करते हुए उनका सार्वजनिक अभिनन्दन किया गया। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के रतलाम में आयोजित प्रांतीय सम्मेलन 2025 में उत्कृष्ट एवं निष्पक्ष समाजसेवी पत्रकारिता के लिये रतलाम जिला ईकाई द्वारा 

पूर्व गृहमंत्री श्री हिम्मत कोठारी, रतलाम महापौर श्री प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, संगठन के अध्यक्ष श्री शलभ भदौरिया के साथ प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार श्री शरद जोशी , मो रिजवान अहमद सिद्दीकी, मो अली , श्री दिनेश अग्रवाल, श्री अजीत मिश्रा, श्री कृष्ण कांत तिवारी, श्री बाबा पाठक, श्री नीरज सिंह ,राजेश पयासी, श्री चंद्रकांत द्विवेदी, श्री गजेन्द्र सिंह के साथ  प्रदेश कार्यसमिति एवं सभी  जिला संगठन के पत्रकार साथियों की  उपस्थिति में सार्वजनिक मंच से प्रशस्ति पत्र, साल ,श्रीफल प्रदान कर एवं माल्यार्पण करके अभिनन्दन किया गया।

   श्री द्विवेदी को सम्मानित करते हुए कहा गया कि दैनिक कीर्तिक्रांति अनूपपुर के स्थानीय संपादक एवं ईएमएस न्यूज सर्विस के अनूपपुर जिला ब्यूरो श्री मनोज द्विवेदी इससे पूर्व अक्षरश: ,स्वतंत्रमत जैसे समाचार पत्रों में लेखन के साथ 1984 से स्वतंत्र लेखन करते रहे हैं। तीन दशक में विभिन्न समाचार पत्रों मे उनके विभिन्न लेखों का प्रकाशन हुआ है । मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ में वे जिला महा सचिव, जिलाध्यक्ष, शहडोल संभाग के अध्यक्ष, प्रदेश सचिव, प्रदेश उपाध्यक्ष, अध्यक्ष मण्डल के प्रदेश सह संयोजक, प्रदेश के सह निर्वाचन अधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके श्री द्विवेदी वर्तमान में प्रदेश उपाध्यक्ष पर कार्यरत हैं । उन्होंने जिले की पत्रकारिता में सर्वप्रथम डिजिटल माध्यम से समाचार प्रेषण - प्रकाशन का कार्य शुरु किया। वे अनूपपुर जिले के प्रथम दैनिक समाचार पत्र के पहले संपादक हैं । उन्हे सम्मानित करते हुए कहा गया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक होने के बावजूद आपकी पत्रकारिता सत्य, निष्ठा, समाज के प्रति उत्तरदायी रहते हुए कार्य किया। आपने पत्रकारिता के उच्च मानदंड स्थापित करते हुए सामाजिक जागरुकता और राष्ट्रीय चेतना जागृत करने के लिये सतत कार्य किया। 

आयोजन समिति एवं सभी शुभचिंतकों ने इसे रतलाम की पावन धरा पर अनूपपुर का सम्मान बतलाते हुए  मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री शलभ भदौरिया एवं  आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए श्री द्विवेदी को शुभकामनाएँ प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य, स्वस्थ जीवन और निररंतर प्रगति  की कामना की हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget