चौकी वेंकटनगर पुलिस ने मोटरसाईकल से अवैध शराब ले जा रहे दो व्यक्तियो के ऊपर की कार्यवाही publicpravakta.com


चौकी वेंकटनगर पुलिस ने मोटरसाईकल से अवैध शराब ले जा रहे दो व्यक्तियो के ऊपर की कार्यवाही 


 अनूपपुर :- पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान द्वारा अवैध शराब की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी, एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय सुमित कैरकेट्टा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में की गई कार्यवाही

दिनाँक 29/06/2025 को दो व्यक्ति एक बिना नम्बरी काले रंग कि एच.एफ. डिलक्स मोटरसायकल में अवैध शराब ले जा रहे थे ग्रामीणों कि सुचना पर बताये स्थान काली मंदिर तिराह वेंकटनगर गये तो दो व्यक्ति बिना नम्बरी काले रंग कि एच.एफ. डिलक्स मोटरसायकल में अवैध शराब ले जा रहे थे उन्हें रोक कर पुछ ताछ कि गई तो चालक अपना नाम मुन्ना यादव पिता शंकरलाल यादव उम्र 25 वर्ष व पीछे बोरी में भरी शराब पकडे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम हल्कोई यादव पिता हिसाबी यादव उम्र 26 वर्ष दोनो निवासी गोपालपुरा थाना कोतवाली जिला छतरपुर का होना बताये चैक किया तो एक सफेद रंग कि बोरे के अंदर एक कार्टन में पावर 10000 बीयर केन 60 नग कुल 30 लीटर किमती 7200 व देशी मशाला 25 पाव किमती 2500 रूपये कुल शराब 34.500 लीटर कुल किमती 9700 रुपये कि देशी अंग्रेजी शराब पाई गई तथा घटना में प्रयुक्तं एचएफ डिलक्स मोटरसायकल किमती 80000 रुपये कि जो विधिवत जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया अप. धारा 34 (ए) अबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी वेंकटनगर अमरलाल यादव, प्र.आर. 83 जागेश्वर प्रधान, आर. 281 सोनू पर्ने का सराहनीय योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget