भालूमाड़ा पुलिस ने गुमइंसान को दस्तयाब कर परिजनों के किया सुपुर्द publicpravakta.com


भालूमाड़ा पुलिस ने गुमइंसान को दस्तयाब कर परिजनों के किया सुपुर्द 


 भालूमाड़ा :- पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा पुलिस द्वारा सूचनाकर्ता श्यामकली पासी पति स्व. शारदा प्रसाद पासी उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 10 दफाई नम्बर तीन भालूमाडा की दिनांक 23/03/2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरा लड़का हिमांशू कैथल पिता स्व. शारदा प्रसाद पासी उम्र 25 वर्ष का जो दिनांक 19/03/2025 को शाम 08 बजे घर से बिना बताये कहीं चला गया है की रिपोर्ट पर थाना भालूमाडा में गुम इंसान क्रमांक 26/2025 के कायम कर गुमशुदा की पता तलास की जा रही थी दौरान पता तलास के आज दिनांक 14/06/2025 को भालूमाडा तीन नम्बर दफाई से दस्तयाब किया जाकर परिजनों को सुपुर्दग किया गया है । 

अहम भूमिका -  थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको, स.उ.नि. विनोद द्विवेदी, प्र.आर. 208 कृपाल सिंह की रही ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget