एक वार फिर चार हाथियों का जिले की सीमा में प्रवेश, ग्रामीणों में डर का माहौल
शशिधर अग्रवाल
अनूपपुर :- चार हाथियों का समूह 14 दिन बाद एक बार फिर से छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन परिक्षेत्र,वन मंडल के शिवनी बीट के जंगल में दिनभर विश्राम करने बाद देर 14 जून की शाम मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत जैतहरी तहसील,थाना एवं वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत एवं ग्राम चोलना में गूजर नाला पार कर प्रवेश कर विचरण कर रहे है हाथियों के आने की संभावना पर चोलना सहित आसपास के ग्रामीण हाथियों के साथ हैं वहीं वनविभाग के अधिकारी/कर्मचारी हाथियों पर निगरानी रखते हुए ग्रामीणों को सतर्क एवं सावधान रहने की अपील की है,चारों हाथी वर्तमान समय ग्राम पंचायत चोलना के बचहाटोला में विचरण कर रहे हैं।