भालूमाड़ा पुलिस ने गुमइंसान दस्तयाब की कार्यवाही publicpravakta.com


भालूमाड़ा पुलिस ने गुमइंसान दस्तयाब की कार्यवाह


 भालूमाड़ा :- पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे अति. पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा गुमइंसान क्रं. 22/2022 दिनांक 03/03/2025 को सूचनाकर्ता बुद्धू सिंह पिता कोलईया सिंह निवासी गंभीरवाटोला दारसागर का थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि  इसकी लडकी छाया सिंह उम्र 23 वर्ष की जो दिनांक 02/03/2025 को सुबह 10 बजे बिना बताये घर से कहीं चली गई है की रिपोर्ट पर गुम इंसान सदर कायम कर गुमसुदा की पता तलाश की गई दौरान पता तलास गुमशुदा छाया सिंह झगराखांड छ.ग. से दस्तयाब किया जो गुमशुदा अपनी मर्जी अपने पहचांन के लड़के से स्वेच्छा से शादी कर पति पत्नी के रुप में रहना पाया गया जिसकी दस्तयाबी कर गुमशुदा को उसके पति रामनरेश पिता जगजाहिर सिंह को सुपुर्द किया गया है ।  

अहम भूमिका -  थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको, स.उ.नि. किरण मिश्रा प्र.आर. 73 प्रदीप पाण्डेय, प्र.आर. 56 राजकुमार परस्ते

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget