पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक मित्र शिवांश सिंह को सराहनीय कार्यों के लिए किया सम्मानित
सड़क दुर्घटना के दौरान अब तक 406 व्यक्तियों की कर चुके है मदद
👉**सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता करने पर किया गया सम्मानित**
💥**पुलिस अधीक्षक द्वारा नागरिकों को प्रेरित करने के लिए चलाया जा रहा जन जागरूकता अभियान**💥
👉**पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा प्रमाण पत्र देकर रोड सेफ्टी के लिए किए गए कार्यों की सराहना की **
अनूपपुर/फुनगा :- पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा सड़क दुर्घटना में घायलों की लगातार मदद करने पर ट्रैफिक मित्र शिवांश सिंह निवासी बदरा अनूपपुर को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया एवं उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की । पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार सड़क दुर्घटनाओं के दौरान घायलों की मदद करने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । ट्रैफिक मित्र शिवांश को कार्यालय में सम्मानित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने इसी तरह कार्य करने की प्रेरणा दी एवं हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया । ट्रैफिक मित्र शिवांश ने पुलिस अधीक्षक से वार्तालाप के दौरान बताया कि अब तक उन्होंने 406 व्यक्तियों की दुर्घटना के दौरान मदद कर चुके है एवं हाईवे पर विचरण कर रहे 150 से अधिक मवेशियों को रेडियम रिफ्लेक्टिव बेल्ट लगाया है ताकि कोई भी दुर्घटना ना हो । सम्मान कार्यक्रम के दौरान यातायात हाईवे चौकी प्रभारी उपस्थित रहे ।
यातायात हाईवे चौकी अनूपपुर