चचाई पुलिस द्वारा अवैध रेत परिवहन की कार्यवाही दौरान शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
चचाई :- दिनांक 13/6/2025 को खनिज निरीक्षक ईशा वर्मा खनिज कार्यालय अनूपपुर के द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र पेश की कि दिनांक 11/6/2025 की रात्रि को अवैध रेत परिवहन सोन नदी केल्हौरी गांव से होने की सूचना पर मौके से स्टाफ के साथ रेड कार्यवाही की गई तो ट्रैक्टर सोनालिका क्रमांक एमपी-18-एबी- 2965 में रेत परिवहन करते पाए जाने पर उक्त ट्रैक्टर के चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम तीरथ बैगा पिता देवी दीन बैगा निवासी बम्हौरी जिला शहडोल का होना बताया तथा उक्त ट्रैक्टर मलिक चंद्रिका यादव निवासी केल्हौरी के ट्रैक्टर में सोन नदी से पित्तू यादव के कहने पर रेत परिवहन करना और कोई दस्तावेज नहीं होना बताने पर ट्रैक्टर को मौके से जप्त कर जप्ती पंचनामा कार्यवाही कर चालक के माध्यम से ट्रैक्टर लाते समय मौके से पित्तू यादव ,अखिलेश सोनी, नीरज चौरसिया , एवं महेंद्र यादव सभी निवासी केल्हौरी के द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए ट्रैक्टर को लेकर भाग दिए रिपोर्ट पर ट्रैक्टर चालक तीरथ बैगा ,पित्तू यादव ,अखिलेश सोनी, नीरज चौरसिया एवं महेंद्र यादव के खिलाफ अपराध क्रमांक 171/25 धारा 303(2) 132, 221, 3/5 बीएनएस एवं खान खनिज अधिनियम 4/21 कायम कर विवेचना में लिया गया ,दौरान विवेचना आरोपी 01.नीरज चौरसिया पिता हजारीलाल चौरसिया उम्र 31 वर्ष,02. महेंद्र यादव पिता सूर्य दीन यादव उम्र 32 साल एवं 03.अखिलेश सोनी पिता संतोष सोनी उम्र 30 साल तीनों निवासी केल्हौरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है, मामले के मुख्य आरोपी पित्तू यादव एवं ट्रैक्टर चालक तीरथ बैगा अभी भी फरार हैं जिनकी पता तलाश कर जल्द ही गिरफ्तार कर मामले में ट्रैक्टर जप्त किया जाएगा ,,,, उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह ,सहायक उप निरीक्षक प्यारेलाल सिंह, प्रधान आरक्षक राजेंद्र राठौड़ ,अशोक बर्मन, विकास दहाय आरक्षक दीपक मंडलोई की महत्वपूर्ण भूमिका रही है