नशा समाज के पतन की जड़, इससे दूर रहना ही समाधान- श्रीमती पार्वती राठौर उपाध्यक्ष जिला पंचायत
अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस एवं नशा मुक्त भारत अभियान समापन समारोह का हुआ आयोजन
नशा मुक्ति भारत अभियान में सहभागिता निभाने वाले प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
अनूपपुर :- जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती वाल्मीकि राठौर ने कहा कि नशा नाश की जड़ है और इसका समाज में कोई स्थान नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक पतन का प्रमुख कारण बनता है। इससे न केवल परिवार बिखरते हैं, बल्कि समाज में अपराध, असुरक्षा और अशांति भी बढ़ती है। उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती राठौर ने युवाओं से नशे से दूर रहने और अपने जीवन को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने की अपील की। उन्होंने नशा मुक्त भारत अभियान को जन आंदोलन बनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की।
दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण से कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती प्रीति रमेश सिंह एवं उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती पार्वती बाल्मिक राठौर ने मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात ‘‘नशा मुक्त भारत अभियान’’ के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने नशा उन्मूलन विषय पर प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किए।
नुक्कड़ नाटक से दिया गया जागरूकता का संदेश
शासकीय तुलसी महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया तथा नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया। नाटक ने उपस्थित जनसमूह को भावनात्मक रूप से जागरूक किया और युवाओं को प्रेरित किया।
चित्रकला प्रतियोगिता में उभरी रचनात्मकता
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच ‘‘नशा मुक्त समाज’’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रतिभागियों ने अपनी कलाकृतियों के माध्यम से नशे के खिलाफ सशक्त संदेश दिए, जिनकी व्याख्या भी उन्होंने मंच से प्रस्तुत की।
छात्र-छात्राओं को दिलाई गई नशा मुक्ति की शपथ
कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त भारत के निर्माण हेतु नशा न करने तथा समाज को भी इसके प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिया कि वे स्वयं को एवं अपने आस-पास के वातावरण को नशे से दूर रखकर एक स्वस्थ, सुरक्षित एवं जागरूक समाज की स्थापना में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान
01 जून से 26 जून 2025 तक आयोजित नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत चित्रकला, रंगोली, साइकलिंग मैराथन, नुक्कड़ नाटक, मिनी मैराथन एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में सहभागिता निभाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। यह आयोजन विद्यार्थियों में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा सामाजिक उत्तरदायित्व को प्रोत्साहित करने की दिशा में सराहनीय कदम रहा।
कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के.के. सोनी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, बड़ी संख्या में नागरिक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।