इमरजेंसी के विरोध में भाजपा कार्यालय अनूपपुर में मनाया काला दिवस: वक्ताओं ने कहा- 50 साल पहले संविधान को ताक पर रख दिया था, कांग्रेस विरोधी जाते थे जेल publicpravakta.com


इमरजेंसी के विरोध में भाजपा कार्यालय अनूपपुर में मनाया काला दिवस:


वक्ताओं ने कहा- 50 साल पहले संविधान को ताक पर रख दिया था, कांग्रेस विरोधी जाते थे जेल



 अनूपपुर :- जिला कार्यालय अनूपपुर में भारतीय जनता पार्टी जिला प्रभारी मिथिलेश पयासी के मार्गदर्शन एवं जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम के नेतृत्व में जिला महामंत्री एवं कार्यक्रम के संयोजक जितेंद्र सोनी के अध्यक्षता में 25 जून को  जिला कार्यालय में काला दिवस मनाया। इस मौके पर  मिशा बंदी लोकतंत्र सेनानी  शिव कुमार ने अपने साथ हुए 21 माह तक  जेल में या फिर कोई कहीं भी चुप कर रहे उन्हें पड़कर जेल में डालकर हुए अत्याचार को बताते हुए कहा कि 50 साल पहले सत्ता बचाने के लिए इंदिरा गांधी ने संविधान को ताक पर रख दिया था। देश को इमरजेंसी में झोंक दिया गया। जो भी कांग्रेस विरोधी नेता थे, उन्हें जेल में ठूंस दिया गया। पत्रकारों पर सेंसरशिप लगाई गई। DM जब तक अखबार नहीं पढ़ लेते थे, तब तक छपने की इजाजत नहीं होती थी। 


जिला प्रभारी मिथिलेश पयासी ने विस्तार से काला दिवस में हुए अत्याचार के बारे में सभी को बताया कि किस प्रकार से निर्दोष लोगों को मारपीट कर जबरन जेल में डाल दिया गया लोकतंत्र की हत्या की गई आज उसे दिन को 50 साल हो रहे हैं जिसे याद करके हम कड़ी विरोध कर रहे हैं ।


कार्यक्रम के संयोजक जिला महामंत्री जितेंद्र सोनी ने आज के कार्यक्रम का विषय विस्तार से सभी को बताया आपातकाल लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सबसे बड़ा हमला

आज हम एक ऐसे काले दिन को स्मरण कर रहे हैं, जो भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में काले अध्याय के रूप में दर्ज है।

आज से 50 वर्ष पहले, 25 जून 1975 को, कांग्रेस की तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने देश पर आपातकाल थोपा था। यह केवल एक राजनीतिक निर्णय नहीं था, यह भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सबसे बड़ा हमला था। यह सत्ता बचाने की लालसा में संविधान को रौंदने का कुत्सित प्रयासथा।

आपातकाल लगाने का उद्देश्य नेहरू-गांधी परिवार का सत्ता पर वर्चस्व बनाए रखना था। इसके लिए संविधान को ताक पर रख दिया गया, प्रेस की स्वतंत्रता छीन ली गई, न्यायपालिका को बाध्य किया गयाऔर लाखों लोगों को बिना कारण जेलों में डाल दिया गया। आपातकाल लगाकर नागरिक अधिकारों को कुचल दिया गया। विचार रखने की स्वतंत्रता, लिखने की स्वतंत्रता, बोलने की स्वतंत्रता, सब पर ताले जड़ दिए गए। लोकतंत्र की आत्मा को कुचलकर तानाशाही थोपी गई और मौलिक अधिकारों का अपहरण किया।


 12 जून 1975 को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक ऐतिहासिक निर्णय में श्रीमती इंदिरा गांधी के चुनाव को अमान्य ठहराया और उन्हें छह वर्षों तक चुनाव लड़ने से रोक दिया। लेकिन इस निर्णय को स्वीकार करने की बजाय, सत्ता बचाने के लिए आपातकाल थोप दिया गया।


यह वह समय था जब संसद से लेकर सड़कों तक, सत्य, स्वतंत्रता और लोकतंत्र के लिए संघर्ष शुरू हुआ। हजारों की संख्या में सत्याग्रही, समाजसेवी, पत्रकार, श्रमिक, किसान, युवा और महिलाएं सड़कों पर उतरे। अनेक लोग जेल गए, अत्याचार सहे लेकिन झुके नहीं।


 मैं उन सभी वीरों को नमन करता हूँ, जिन्होंने लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी। जिन्होंने यह साबित किया कि भारत की आत्मा को कभी कैद नहीं किया जा सकता। कांग्रेस ने इंदिरा गांधी की कुर्सी बचाने देश को जेल बना दिया


कांग्रेस ने इंदिरा गांधी की कुर्सी बचाने के लिए देश को जेल बना दिया। लोकतंत्र की हत्या सिर्फ इसलिए हुई क्योंकि एक कोर्ट के फैसले ने इंदिरा गांधी की सत्ता को चुनौती दी थी।


 इंदिरा गांधी ने कैबिनेट को विश्वास में नहीं लिया, आधी रात को राष्ट्रपति से चुपचाप आपातकाल लागू करवाया। कांग्रेस की संस्कृति रही है- परिवार पहले, संविधान बाद में।


'इंडिया इज़ इंदिरा' नारा कांग्रेस की लोकतंत्र विरोधी सोच का प्रतीक था। एक व्यक्ति, एक परिवार को देश से बड़ा समझना ही कांग्रेस की वैचारिक विकृति है।


 कांग्रेस के नेताओं ने संविधान की प्रतियां तो खूब लहराईं, लेकिन उसकी आत्मा को रौंदने में सबसे आगे रहे।



काला दिवस कार्यक्रम में आए हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास पुरी जिला महामंत्री अखिलेश द्विवेदी जिला उपाध्यक्ष उमेश पाठक जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह परिहार जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह जिला उपाध्यक्ष राजू जायसवाल कार्यक्रम के सहसंयोजक भूपेंद्र महरा जिला मंत्री श्रीमती दुर्गावती पटेल जिला मंत्री श्रीमती ज्योति शर्मा जिला मंत्री अमृत केवट जिला कार्यालय मंत्री चंद्रिका द्विवेदी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती रश्मि खरे पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रवि राठौर जिला संयोजक राकेश गुप्ता अनूपपुर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण फुक्कू सोनी सहित जिला के पदाधिकारी समस्त मंडल के प्रभारी मंडल के अध्यक्ष मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget