भालूमाड़ा पुलिस ने गुम युवती को दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द publicpravakta.com


भालूमाड़ा पुलिस ने गुम युवती को दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द


 भालूमाड़ा :- थाना भालूमाड़ा पुलिस द्वारा गुम इंसान क्रं. 35/2021 दिनांक 22/08/2021 को सूचनाकर्ता प्रदीप कुमार पनिका पिता जोखन पनिका उम्र 45 साल निवासी अमन चौक भालूमाड़ा का रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरी लड़की सिमरन पनिका उम्र 22 वर्ष ( परिवर्तित नाम) दिनांक 21/08/2021 को सुबह करीब 07 बजे  बिना किसी को  बताये घर से कही चली  गई है जिसकी रिपोर्ट पर गुम इंसान सदर कायम कर गुमशुदा की पता तलाश की जा रही थी दौरान पता तलास दिनांक 02/05/2025 को गुमशुदा मनेन्द्रगढ से दस्तयाब किया जाकर उसके परिजन को सुपुर्द किया गया है । 


अहम भूमिका -  थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको सहा. उप निरी. विनोद द्विवेदी म.आर. 379 ज्योति

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget